दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

विराट कोहली का फैसला व्यक्तिगत, BCCI उसका सम्मान करता है: सौरव गांगुली - Board of control cricket in india

सौरव गांगुली ने BCCI और कोहली को 'टैग' करते हुए ट्वीट किया, "विराट की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट ने खेल के सभी प्रारूपों में तेजी से प्रगति की. उनका फैसला व्यक्तिगत है और बीसीसीआई इसका बहुत सम्मान करता है..."

Virat Kohli's decision personal, BCCI respects him: Sourav Ganguly
Virat Kohli's decision personal, BCCI respects him: Sourav Ganguly

By

Published : Jan 16, 2022, 12:27 PM IST

नई दिल्ली:भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने विराट कोहली की भारतीय कप्तान के रूप में टीम को खेल के तीनों प्रारूप में आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका के लिये सराहना की लेकिन कहा कि उनका टेस्ट कप्तानी से हटने का फैसला व्यक्तिगत है.

कोहली ने शनिवार को भारत के सबसे सफल कप्तान के रूप में सात साल के अपने कप्तानी करियर का अंत कर दिया था. इससे एक दिन पहले भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका से श्रृंखला में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था. कोहली के नेतृत्व में भारत ने 68 टेस्ट मैच खेले जिनमें से 40 में उसे जीत मिली. उनकी अगुवाई में टीम ने इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया में यादगार जीत दर्ज की.

ये भी पढ़ें- Virat Kohli Test Captaincy: BCCI व क्रिकेट जगत ने कप्तान के तौर पर की कोहली के प्रदर्शन की सराहना

गांगुली ने BCCI और कोहली को 'टैग' करते हुए ट्वीट किया, "विराट की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट ने खेल के सभी प्रारूपों में तेजी से प्रगति की. उनका फैसला व्यक्तिगत है और बीसीसीआई इसका बहुत सम्मान करता है...वह इस टीम को भविष्य में नयी ऊंचाइयों पर ले जाने के लिये महत्वपूर्ण सदस्य होगा. एक महान खिलाड़ी. बहुत अच्छी भूमिका निभायी."

कोहली भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान हैं. उनके बाद महेंद्र सिंह धोनी (27 जीत) और गांगुली (21 जीत) का नंबर आता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details