दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

सोशल मीडिया के चक्कर में कोहली ने लिया बीसीसीआई से 'पंगा', हो सकता है एक्शन !

Virat Kohli yo yo test report on Social Media के बाद BCCI की ओर आपत्ति जाहिर की गयी है. इसको लेकर विराट कोहली पर एक्शन भी हो सकता है...

Virat Kohli yo yo test report on Social Media BCCI objection
विराट कोहली

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 25, 2023, 12:11 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप 2023 की तैयारी में जुटी हुई है और उसके अधिकांश खिलाड़ी बेंगलुरु पहुंचकर कैंप में अपना फिटनेस टेस्ट देना शुरू कर चुके हैं. कैंप के पहले दिन रोहित शर्मा, विराट कोहली और हार्दिक पांड्या जैसी वरिष्ठ खिलाड़ियों का टेस्ट हुआ और सभी खिलाड़ियों ने यो-यो टेस्ट पास भी कर लिया.

इस टेस्ट को पास करने के बाद पूर्व कप्तान विराट कोहली के द्वारा एक अपने स्कोर को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जिसको लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के कॉन्ट्रैक्ट नियम का उल्लंघन कहा जा रहा है. बोर्ड के अधिकारियों ने इसको लेकर विराट कोहली से आपत्ति जताई और माना जा रहा है कि विराट कोहली के खिलाफ कुछ एक्शन भी किया जा सकता है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई के सीनियर खिलाड़ी ने कहा कि खिलाड़ियों को सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफार्म पर गोपनीयता के नियम का पालन करना होता है. वह ट्रेनिंग के दौरान अपने से संबंधित तस्वीरें तो पोस्ट कर सकते हैं, लेकिन अपनी किसी रिपोर्ट व स्कोर को सोशल मीडिया पर अपडेट नहीं कर सकते. इसे कॉन्ट्रैक्ट नियमों का उल्लंघन माना जाता है.

आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम का 6 दिनों का एक विशेष कैंप कर रही है. एनसीए में 24 अगस्त से शुरू हुए इस शिविर में पहले दिन सभी का यो-यो टेस्ट किया गया. फिटनेस के स्टैंडर्ड को सुधारने के लिए इस टेस्ट को काफी उपयोगी माना जाता रहा है.0 भारतीय क्रिकेट टीम के हेल्थ स्टेटस को और फिटनेस को चुस्त-दुरूस्त रखने के लिए पहले भी इस टेस्ट को अक्सर कराया जाता रहा है.

आगामी एशिया कप, ऑस्ट्रेलिया के साथ सीरीज और विश्व कप के लिए खिलाड़ियों को पूरी तरह से फिट रखने के लिए एक बार फिर से यह कैंप कराया जा रहा है. इस दौरान खिलाड़ियों का ब्लड टेस्ट कराने के साथ-साथ पूरे शरीर का चेकअप कराना होगा. इसके अलावा ट्रेनर फिटनेस के सभी मानकों पर उनकी टेस्टिंग करेंगे. अगर कोई खिलाड़ी इस टेस्ट में सफल नहीं होता है तो उसे खेलने से रोका जा सकता है, क्योंकि भारतीय टीम मैनेजमेंट किसी भी खिलाड़ी को लेकर कोई रिस्क नहीं उठाना चाहता है.

इसे भी देखें..

ABOUT THE AUTHOR

...view details