नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप 2023 की तैयारी में जुटी हुई है और उसके अधिकांश खिलाड़ी बेंगलुरु पहुंचकर कैंप में अपना फिटनेस टेस्ट देना शुरू कर चुके हैं. कैंप के पहले दिन रोहित शर्मा, विराट कोहली और हार्दिक पांड्या जैसी वरिष्ठ खिलाड़ियों का टेस्ट हुआ और सभी खिलाड़ियों ने यो-यो टेस्ट पास भी कर लिया.
इस टेस्ट को पास करने के बाद पूर्व कप्तान विराट कोहली के द्वारा एक अपने स्कोर को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जिसको लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के कॉन्ट्रैक्ट नियम का उल्लंघन कहा जा रहा है. बोर्ड के अधिकारियों ने इसको लेकर विराट कोहली से आपत्ति जताई और माना जा रहा है कि विराट कोहली के खिलाफ कुछ एक्शन भी किया जा सकता है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई के सीनियर खिलाड़ी ने कहा कि खिलाड़ियों को सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफार्म पर गोपनीयता के नियम का पालन करना होता है. वह ट्रेनिंग के दौरान अपने से संबंधित तस्वीरें तो पोस्ट कर सकते हैं, लेकिन अपनी किसी रिपोर्ट व स्कोर को सोशल मीडिया पर अपडेट नहीं कर सकते. इसे कॉन्ट्रैक्ट नियमों का उल्लंघन माना जाता है.