नई दिल्ली : भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है. विराट कोहली 31 दिसंबर की रात को एथलीट ऑफ द ईयर चुने गए और यह उपलब्धि उन्होंने लियोनेन मेसी के पछाडकर हासिल की है. इस अवार्ड के लिए 5 लाख लोगों ने वोट डाला था. जिसमें विराट कोहली क 78 प्रतिशत वोट और मेसी को 22 प्रतिशत वोट ही मिले. प्यूबीटी स्पोर्ट ने 31 दिसंबर की रात यह घोषणा की है.
एथलीट ऑफ ईयर अवॉर्ड 2023 के लिए कोहली का मुकाबला नोवाक जोकोविच, कार्लोस अल्काराज, लेब्रॉन जेम्स, मैक्स वेर्स्टैपेन और लियोनेल मेसी जैसे दिग्गज एथलीट से थी. अंत में विराट कोहली और मेसी को इसके लिए चुना गया. आर्जेंटिना के फुटबॉल मेसी कुछ टाइम पहले टाइम्स एथलीट ऑफ द ईयर बने थे. ऐसे में कोहली की इस अवार्ड की राह मुश्किल नजर आ रही थी, हालांकि वह मेसी से आगे निकल गए.