दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Virushka : लंदन में अलग ढंग से वाइफ अनुष्का संग वेकेशन मना रहे हैं विराट, देखकर आप भी हो जाएंगे फैन - virushka spotted in london

WTC फाइनल में हार के बाद विराट कोहली वाइफ अनुष्का शर्मा के साथ लंदन में ही हैं. हाल ही में दोनों को खास अंदाज में अपना क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए स्पॉट किया गया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

virat kohli and anushka sharma
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा

By

Published : Jun 17, 2023, 4:10 PM IST

Updated : Jun 17, 2023, 5:13 PM IST

नई दिल्ली : वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली करारी हार के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी इन दिनों छुट्टियां मना रहे हैं. बीसीसीआई ने सभी खिलाड़ियों को करीब 1 महीने का लंबा ब्रेक दिया है. टीम इंडिया को अब 12 जुलाई से वेस्टइंडीज के दौरे पर जाना है, जहां उसे 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मैच खेलने हैं. तब तक खिलाड़ी ब्रेक पर ही रहेंगे. लंदन स्थित द ओवल में WTC फाइनल गंवाने के बाद कई खिलाड़ी तो वापस देश लौट गए हैं. वहीं कई खिलाड़ी अलग-अलग जगहों पर छुट्टियां एन्जॉय कर रहे हैं. स्टार बल्लेबाज विराट कोहली वाइफ अनुष्का शर्मा के साथ लंदन में हैं, दोनों अलग ढंग से अपनी वेकेशन मना रहे हैं.

विरुषका को हाल ही में लंदन में कृष्ण दास शो का आनंद लेते हुए देखा गया. दोनों यहां पर भजन सुनने के लिए पहुंचे थे. बता दें कि पिछले कुछ समय से इस स्टार जोड़ी को धार्मिक स्थलों की यात्रा करते हुए देखा गया है. दोनों साथ में नैनीताल जिले स्थित कैंची धाम बाबा नीम करौली के दर्शन करने पहुंचे थे. उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर में दोनों ने साथ में पूजा अर्चना की थी. वहीं ऑस्ट्रेलिया के दौरे से पहले दोनों वृंदावन पहुंचे थे. और अब दोनों को लंदन में कृष्ण दास शो में स्पॉट किया गया है. इससे साफ है कि दोनों की पिछले कुछ समय से अध्यात्म में रूचि बढ़ी है.

आपको बता दें कि विराट कोहली का करियर जब पीक पर था और वो एक के बाद एक शतक बनाकर कई रिकॉर्ड अपने नाम कर रहे थे, तब एक इंटरव्यू में उनसे सवाल किया गया था कि क्या आप भगवान में विश्वास रखते हैं. इसके जवाब में विराट ने कहा था कि वो भगवान की पूजा करने में विश्वास नहीं रखते हैं. इससे अच्छा वो चाहेंगे कि इतने समय वो ग्राउंड पर प्रैक्टिस कर लें. जिससे उनका खेल भी बेहतर होगा. लेकिन इसके बाद विराट का एक ऐसा दौर आया कि वो एक-एक रन बनाने के लिए तरस गए. आखिर में बुरे दौरे से निकलने के लिए पत्नी अनुष्का की सलाह मानकर उन्हें भगवान की शरण में ही लौटना पड़ा.

खेल से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें :-

Last Updated : Jun 17, 2023, 5:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details