नई दिल्ली: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली टी20 फॉर्मेट में भारत के लिए एक बार फिर से वापसी करने वाले हैं. कोहली भारत और अफगानिस्तान के बीच इंदौर में होने वाले मैच से लगभग 14 महीने बाद टी20 क्रिकेट में वापसी करने वाले हैं. उनके पास मौका होगा कि वो होलकर क्रिकेट स्टेडियम में अपने वापसी मैच में रंनों का अंबार लगा देंगे. विराट अब तक 115 टी20 मैचों की 107 पारियों में 1 शतक और 37 अर्धशतकों के साथ 4008 रन बना चुके हैं.
टी20 में वापसी को विराट कोहली तैयार, इंदौर मैच से पहले जमकर किया अभ्यास
विराट कोहली टीम इंडिया के लिए टी20 फॉर्मेट में वापसी करने वाले हैं. इससे पहले उन्होंने जमकर अभ्यास किया है. विराट के अभ्यास का वीडियो और तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
Published : Jan 14, 2024, 10:19 AM IST
|Updated : Jan 14, 2024, 12:04 PM IST
विराट कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले दूसरे मैच से पहले इंदौर पहुंचकर टीम के साथ अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने नेट्स में जमकर बल्लेबाजी की और कप्तान रोहित शर्मा के साथ मैच की योजना को लेकर भी बात करते हुए विराट नजर आए. इन दोनों ने बाकी खिलाड़ियों के खेल का भी वहां खड़ा होकर जायजा लिया.
भारतीय टीम के इस अभ्यास सत्र के दौरान विराट कोहली का फनी अंदाज भी देखने को मिला. अभ्यास सत्र के दौरान का एक फोटो भी बीसीसीआई ने अपलोड किया है जिसम में वो हंसते हुए नजर आ रहे हैं. विराट के अलावा रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, जितेश शर्मा और रिंकू सिंह ने भी नेट्स पर जमकर पसीना बहाया. इसके अलावा रवि विश्वोई, वाशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव भी नेट्स में गेंदबाजी करते हुए नजर आए.