केपटाउन:कप्तान विराट कोहली ने सोमवार को कहा, वास्तव में यह मेरे करियर में पहली बार नहीं हुआ है और ऐसा कई बार हो चुका है. साल 2014 में जब मैं इंग्लैंड खेल रहा था, तब भी ऐसी बातें उठी थी कि मैं सही नहीं खेल पा रहा हूं और न ही शतक लगा पा रहा हूं, जिन मानकों के साथ मेरी तुलना की गई है, वे मेरे द्वारा निर्धारित किए गए हैं. इसलिए आउट फिल्ड क्या चल रहा है, इससे उनको कोई फर्क नहीं पड़ता है.
27 टेस्ट शतक बनाने वाले कोहली ने कहा, खेल में कभी-कभी चीजें वैसी नहीं होती जैसी आप चाहते हैं. लेकिन एक खिलाड़ी और बल्लेबाज के रूप में मैं पिछले कैलेंडर वर्ष में बहुत महत्वपूर्ण क्षणों और साझेदारियों में शामिल रहा हूं. आखिरकार, कई टेस्ट मैचों में वे क्षण हमारे लिए महत्वपूर्ण रहे हैं. कभी-कभी आपका केंद्र बिंदु बदलता है, यदि आप संख्याओं और कामयाबी के आधार पर खुद को देखते, तो आप जो कुछ भी कर रहे हैं उससे आप कभी खुश या संतुष्ट नहीं होंगे.
उन्होंने आगे एक बल्लेबाज के रूप में क्या सोचते हैं, इससे लेकर भी उन्होंने जानकारी दी. कोहली ने कहा, मैं जिस तहर से खेल रहा हूं. उस पर मुझे खुशी और बहुत गर्व है, क्योंकि आप टीम में प्रभावशाली प्रदर्शन के साथ जुडें रहना चाहते हैं और मेरा सर्वश्रेष्ठ प्रयास हमेशा करते रहना है. मुझे सच में विश्वास है कि मुझे किसी के सामने खुद को साबित करने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि मैं अपने खेल से खुश हूं.
यह भी पढ़ें:कोहली ने कहा- मैं पूरी तरह फिट...लेकिन सिराज को लेकर जोखिम नहीं ले सकते
कोहली ने यह भी कहा, सीनियर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे जो अनुभव टीम के लिए देते हैं वह अनमोल हैं. अपनी कई टेस्ट पारियों के बाद, पुजारा और रहाणे दोनों ने जोहान्सबर्ग में दूसरी पारी में 111 रन की साझेदारी करते हुए क्रमश: 53 और 58 रन बनाए थे.
'हमने पंत से उनके शॉट चयन को लेकर बातचीत की'
भारत के टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने सोमवार को कहा, उन्होंने मंगलवार से न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड में शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट से पहले अभ्यास सत्र में विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत के साथ बातचीत की है. कोहली ने कहा, पंत ऐसे खिलाड़ी हैं, जो अपनी गलतियों को समझते हैं और भविष्य में उनमें सुधार करेंगे. जोहान्सबर्ग में दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में कगिसो रबाडा की गेंद पर पंत एक खराब शॉट खेल शून्य पर आउट हो गए थे, जिसे लेकर उनकी काफी आचोलना हुई थी.
कोहली ने सोमवार को कहा, हमने अभ्यास सत्र में पंत से उनके शॉट को लेकर बातचीत की है. वहीं, बल्लेबाजों को पता होता है कि वह कैसा शॉट खेलकर आउट हो गए थे. एक खिलाड़ी के रूप में, सभी को उस जिम्मेदारी को स्वीकार करना होगा. मुझे लगता है कि प्रगति की शुरुआत वहीं से होगी. हमने अपने करियर में महत्वपूर्ण परिस्थितियों में गलतियां की हैं.
यह भी पढ़ें:IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका में ऐतिहासिक सीरीज जीतने उतरेगा भारत, नजरें कोहली पर
कोहली ने कहा, हम दबाव या फिर गेंदबाज के कौशल के कारण आउट हुए हैं. यह समझना महत्वपूर्ण है कि उस समय खिलाड़ी की मानसिकता और निर्णय क्या था और उस खिलाड़ी ने गलतियां कहां की है. एक बार जब हम अपनी गलती ढूंढ लेते हैं, तो हम समझ सकते हैं कि इसे दोबारा न दोहराएं. कोहली ने भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी द्वारा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गलतियों पर दी गई सलाह को भी याद किया.
उन्होंने कहा, एमएस धोनी ने मुझे शुरुआत में बहुत अच्छी सलाह दी थी. उन्होंने एक बार मुझसे कहा था कि एक के बाद दूसरी गलती को दोहराने के बीच कम से कम 7-8 महीने का अंतर होना चाहिए. तभी आपका अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में लंबा करियर हो सकता है और पंत में भी मैं कुछ इसी तरह का सुधार चाहता हूं. मैं जानता हूं कि पंत अपनी गलतियों को जल्दी सुधारेंगे.
यह भी पढ़ें:Exclusive: एक्टर सिद्धार्थ के 'सेक्सिस्ट कॉमेंट' पर साइना ने कहा- अभिनेता के रूप में पसंद करती थी, लेकिन यह अच्छा नहीं था
केपटाउन के निर्णायक मैच में मोहम्मद सिराज चोट के कारण अनुपलब्ध रहेंगे. तीसरे टेस्ट के लिए अपनी उपलब्धता के बारे में बात करते हुए कोहली ने खुद को फिट घोषित किया. कप्तान ने कहा, हां, मैं बिल्कुल फिट हूं. सिराज अभी भी पिछले मैच में लगी अपनी चोट से उबर रहे हैं. वर्तमान में मुझे नहीं लगता कि वह तीसरे टेस्ट में खेल पाएंगे. सिराज के अनुपलब्ध होने के कारण उनकी जगह इशांत शर्मा या उमेश यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है.
कोहली ने रहाणे – पुजारा की फॉर्म पर कहा
विराट कोहली ने सोमवार को स्पष्ट किया कि मौजूदा टीम प्रबंधन खराब फॉर्म में चल रहे सीनियर खिलाड़ियों चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को बाहर करने के बारे में नहीं सोच रहा है. क्योंकि केवल बातचीत से किसी खिलाड़ी पर बदलाव थोपा नहीं जा सकता है.
इन दोनों सीनियर बल्लेबाजों ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में अर्धशतक जमाकर कुछ फॉर्म हासिल की, लेकिन लंबे समय से रन बनाने के लिए जूझने के कारण सवाल उठ रहे हैं. क्या यह श्रेयस अय्यर और हनुमा विहारी के साथ अनुचित नहीं है, जिन्हें अच्छे प्रदर्शन के बावजूद बाहर बैठना पड़ रहा है.
अय्यर ने जहां न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में पदार्पण टेस्ट में शतक और अर्धशतक जमाया. वहीं विहारी ने जोहान्सबर्ग टेस्ट में नाबाद 40 रन बनाए. कोहली से पूछा गया था कि क्या इस पर चर्चा चल रही है कि बदलाव के दौर से किस तरह से निबटना है. कोहली ने कहा, मैं पक्के तौर पर यह नहीं बता सकता कि हम बदलाव पर कब बात करेंगे. खेल स्वयं ही इस तरह से आगे बढ़ता है जिसमें बदलाव होता है. आप किसी खिलाड़ी पर इसे थोप नहीं सकते.
यह भी पढ़ें:Covid Effect: कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते 67 ट्रेनिंग सेंटर बंद करेगा SAI
वह अपने सीनियर साथियों के बचाव में आगे आए. उन्होंने कहा, यदि आप पिछले टेस्ट में ही देखो तो जिस तरह से रहाणे और पुजारा ने दूसरी पारी में बल्लेबाजी की. वह अनुभव हमारे लिए बेशकीमती है. विशेषकर इस तरह की सीरीज में जहां हम जानते हैं कि इन खिलाड़ियों ने पूर्व में अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभाई है. कोहली ने कहा, इन खिलाड़ियों ने पिछली बार आस्ट्रेलिया में अच्छा प्रदर्शन किया था. पिछले टेस्ट में उन्होंने मुश्किल परिस्थितियों में महत्वपूर्ण पारियां खेली और इसका काफी महत्व है.
कप्तान ने कहा, बदलाव को लेकर किसी खिलाड़ी के साथ बातचीत पेचीदा हो सकती है और इसे व्यवस्थित तरीके से होने देना चाहिए. कोहली ने कहा, मेरा मानना है कि बदलाव होता है और यह स्वाभाविक तौर पर होता है. मुझे लगता है कि बदलाव को लेकर बातचीत को थोपा नहीं जा सकता है. कोहली ने विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में गैर जिम्मेदाराना शॉट खेलकर आउट होने पर कहा कि गलती को स्वीकार करना सुधार का पहला संकेत होता है.
यह भी पढ़ें:भारतीय मूल के ये खिलाड़ी बने ICC 'प्लेयर ऑफ द मंथ', एक ही पारी में झटके थे 10 विकेट
उन्होंने कहा, महेंद्र सिंह धोनी ने मेरे करियर की शुरुआत में मुझे बहुत अच्छी सलाह दी थी. आपकी पहली और दूसरी गलती के बीच कम से कम सात से आठ महीने का अंतर होना चाहिए और उसके बाद ही आप अपने करियर को लंबा खींच सकते हैं. मैंने तब तय कर दिया था कि मैं गलती नहीं दोहराऊंगा.
कोहली ने कहा, हमने (कप्तान और कोच राहुल द्रविड़) अभ्यास के दौरान ऋषभ से बात की. कोई भी बल्लेबाज जब कोई शॉट खेलता है तो उसे सबसे पहले यह समझना चाहिए कि क्या वर्तमान परिस्थितियों में ऐसा शॉट खेलना उचित है. उम्मीद है कि वह आगे विषम परिस्थितियों में अपनी जिम्मेदारी समझेगा और प्रभाव छोड़ेगा.
अश्विन अच्छे प्लेयर : कोहली
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने सोमवार को कहा, रविचंद्रन अश्विन किसी भी हालात में आल राउंडर की भूमिका में खेल सकता है और वह इस प्रमुख ऑफ स्पिनर के हाल के साल में बल्ले और गेंद से निरंतर प्रदर्शन से काफी प्रभावित हैं. कोहली ने कहा, अश्विन ने चोटिल रविंद्र जडेजा की कमी की भरपाई शानदार तरीके से की है. सेंचुरियन में हारने के बाद मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने वांडरर्स में दूसरे टेस्ट में शानदार वापसी कर तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली.
कोहली ने तीसरे और अंतिम टेस्ट की पूर्व संध्या पर कहा, जडेजा की अहमियत और उसने टीम के लिए क्या किया है हर कोई समझता है. लेकिन मुझे लगता है कि अश्विन हमारे लिए यह भूमिका काफी अच्छी तरह निभा रहा है. उन्होंने कहा, एश (अश्विन) जानता है कि उसके खेल में काफी तेजी से सुधार आया है, विशेषकर विदेशों में गेंदबाजी में. वह आस्ट्रेलिया दौरे के बाद यह खुद भी समझता है.
यह भी पढ़ें:Malaika Handa: पंजाब सरकार की नाकामी के आगे तेलंगाना के मंत्री की दरियादिली
अश्विन ने दूसरे टेस्ट में 50 गेंद में 46 रन की पारी खेली और वह टीम के दूसरे सर्वश्रेष्ठ स्कोरर रहे, जिससे पहले कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल ने 50 रन बनाये थे, जिससे भारतीय टीम पहली पारी में 202 रन पर सिमट गई थी. पहली पारी में वह कोई विकेट नहीं झटक सके, लेकिन इस आफ स्पिनर ने दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी में अपने 11.4 ओवर में 26 रन देकर एक विकेट झटका.
उन्होंने कहा, अगर आप पिछले टेस्ट में उसके बल्लेबाजी योगदान को देखोगे और उसने दूसरी पारी में जिस तरह से गेंदबाजी की, मुझे लगता है कि यह टीम के लिए शानदार योगदान था. कोहली ने कहा, वह बहुत ही सहज स्थिति में हैं, जिसमें वह टीम के लिए योगदान करने का इच्छुक है और वह ऐसा सही तरीके से सही दिशा में कर रहा है.