नई दिल्ली : भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली गुरुवार 20 जुलाई को अपना 500वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेंगे. गुरवार को भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेला जाएगा. यह मुकाबला कोहली के लिए खास होने वाला है. इसके चलते कोहली के फैंस काफी एक्साइटेड हैं. सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में विराट कोहली छठे और अंतरराष्ट्रीय शतकों शतकों में कोहली केवल सचिन तेंदुलकर से पीछे हैं. कोहली 500 मैचों की उपलब्धि हासिल करने वाले चौथे भारतीय होंगे.
कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने कोहली की इस उपलब्धि की सराहना करते हुए उन्हें खेल का ब्रांड एंबेसडर करार दे दिया है. आकाश चोपड़ा ने कहा कि विराट कोहली का खेल के प्रति समर्पण बहुत स्पष्ट है और यह वास्तव में उन्हें परिभाषित करता है. जिस तरह से कोहली ने अपना जीवन एक संन्यासी की तरह जीया है. जहां बात सिर्फ क्रिकेट तक ही सीमित रही है यही कारण है कि वह आज इस मुकाम पर हैं और इस खूबसूरत खेल के ब्रांड एंबेसडर हैं. उन्होंने भारतीय क्रिकेट और सामान्य तौर पर क्रिकेट के लिए जो किया है, उसके लिए हम सभी आभारी हैं.