दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी मैच में नहीं खेलेंगे विराट कोहली, जानें वजह

भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी टी-20 सीरीज पर कब्जा कर लिया है. इस बीच विराट कोहली (Virat Kohli) को तीसरे टी-20 मैच के लिए आराम दे दिया गया है.

india vs south africa  Virat Kohli  Virat Kohli Rest  ind vs sa t20 series  cricket latest news  sports latest news  cricket news in hindi  sports news in hindi  विराट कोहली  विराट कोहली को आराम  भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका  भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज  क्रिकेट समाचार हिंदी में  खेल समाचार हिंदी में  खेल की ताजा खबर  क्रिकेट की ताजा खबर
india vs south africa

By

Published : Oct 3, 2022, 6:15 PM IST

इंदौर:भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मंगलवार को होने वाले तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच से विश्राम दिया गया है. भारतीय टीम के गुवाहाटी में रविवार को सीरीज अपने नाम करने के बाद कोहली सोमवार की सुबह मुंबई रवाना हो गए. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक अधिकारी ने कहा, उन्हें (कोहली) अंतिम टी20 मैच से विश्राम दिया गया है.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अंतिम मैच के बाद भारतीय टीम मुंबई जाएगी जहां कोहली टीम से जुड़ेंगे. भारतीय टीम टी20 विश्व कप में खेलने के लिए छह अक्टूबर को मुंबई से ही ऑस्ट्रेलिया के रवाना होगी. इस पूर्व भारतीय कप्तान ने रविवार को 28 गेंदों पर नाबाद 49 रन की पारी खेली थी. भारत ने यह मैच 16 रन से जीतकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल की. कोहली को इससे पहले आखिरी बार वेस्टइंडीज के खिलाफ कैरेबियाई देशों में खेली गई वनडे और टी20 सीरीज से विश्राम दिया गया था. तब उनको विश्राम दिए जाने पर सवाल उठे थे क्योंकि उस समय वह अच्छी फॉर्म में नहीं चल रहे थे.

यह भी पढ़ें:टी20 विश्वकप 2022 : ये हैं चैम्पियन बनने की राह के रोड़े, टीम इंडिया को देना होगा ध्यान

कोहली ने इसके बाद स्वीकार किया था कि विश्राम के दौरान उन्होंने बल्ले को छुआ तक नहीं. विश्राम के बाद हालांकि कोहली ने बहुत अच्छी वापसी की तथा एशिया कप में कुछ उम्दा पारियां खेली. इस बीच उन्होंने लगभग तीन साल में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना पहला शतक भी लगाया. दीपक हुड्डा के चोटिल होने के कारण टीम में लिए गए श्रेयस अय्यर को कोहली की जगह अंतिम एकादश में जगह मिल सकती है. एशिया कप से लेकर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे मैच तक कोहली ने 10 पारियों में 404 रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट 141.75 रहा. इस बीच उन्होंने तीन अर्धशतक और एक शतक लगाया.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details