नई दिल्ली: भारत और बांग्लादेश के बीच एशिया कप सुपर 4 का अंतिम मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. बांग्लादेश की शुरुआत बेहद ही खराब रही और उसने 59 रन के स्कोर पर अपने 4 विकेट गंवा दिए. 14 ओवर की समाप्ति पर अंपायर्स ने ड्रिंक्स ब्रेक की घोषणा हुई तो मैदान पर एक अजीबोगरीब घटना देखने को मिली. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. ये वीडियो किसी ओर का नहीं बल्कि भारत के सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली का है.
विराट के फनी अवतार ने मैदान पर लगाई आग
विराट कोहली इस वीडियो में काफी ज्यादा फनी अंदाज में नजर आ रहे हैं. उनके इस वीडियो को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और जमकर लाइक और शेयर कर रहे हैं. ये वीडियो बांग्लादेश की पारी के दौरान का है. जब बांग्लादेश की पारी के 14 ओवर पूरे होने पर ड्रिंक्स ब्रैक हुआ तब भारतीय खिलाड़ियों को विराट मैदान पर पानी पिलाने के लिए आए. इस दौरान उनके साथ मोहम्मद सिराज भी नजर आ रहे हैं.
विराट कोहली मैदान पर पानी की बौतल लेकर फनी अंदाज में दौड़ते हुए नजर आ रहे हैं. वो बिल्कुल किसी घोड़े की तरह मैदान पर अजीबो-गरीब तरीके से दौड़ते हुए आ रहे हैं. उनका ये अंदाज काफी ज्यादा फनी था. उनके इस फनी अंदाज को फैंस अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. विराट कोहली का ये वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया है. आपको बता दें कि इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने 5 खिलाड़ियों को प्लेइंग 11 से बाहर कर आराम दिया है. इन खिलाड़ियों में विराट कोहली भी शामिल हैं.