दुबई:भारतीय कप्तान विराट कोहली की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2016 के पुरुष टी-20 विश्व कप में नाबाद 82 रनों की पारी को आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप इतिहास में 'ग्रेटेस्ट मोमेंट्स' का खिताब दिया गया. उनकी दस्तक कार्लोस ब्रेथवेट के दिवंगत ब्लिट्जक्रेग के खिलाफ थी, जहां उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम ओवर में 24 रन बनाए और वेस्ट इंडीज को साल 2016 पुरुष टी-20 विश्व कप ट्रॉफी में ले गए.
कोहली की पारी ने 68 फीसदी वोटों से मुकाबला जीत लिया. मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने साल 2016 में मोहाली में सुपर 10 चरण के ग्रुप-2 के आखिरी मैच में भारत का सामना किया था. लेकिन दोनों टीमों का अभियान इस तरह चला कि उनका आखिरी ग्रुप स्टेज मैच दोनों टीमों के लिए करो या मरो की स्थिति पेश कर गया. भारत को न्यूजीलैंड के साथ सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 161 रन चाहिए थे.
यह भी पढ़ें:पहला IPL जीतने वाले Rajasthan Royals के लिए संघर्ष का दौर जारी
मेजबान टीम आठ ओवरों में 49/3 पर सिमट गई और युवराज सिंह को अपना टखना घुमाते और दर्द से लंगड़ाते देखा गया. लेकिन कोहली के क्रीज पर आने के बाद कमेंट्री बॉक्स से नासिर हुसैन ने कहा था, जितना बड़ा मौका होगा, कोहली उतना ही अधिक योगदान देना चाहेंगे.