नई दिल्ली : भले ही पिछले कुछ सालों से भारत के पूर्व कप्तान और स्टार धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला थोड़ा शांत रहा हो, लेकिन रिकॉर्ड बनाने के मामले में वो इंटरनेशनल क्रिकेट के बादशाह हैं. विराट पारी दर पारी कोई ना कोई रिकॉर्ड अपने नाम करते रहते हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ डोमिनिका टेस्ट के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक कोहली 36 रन बनाकर नाबाद पवैलियन लोटे. इस पारी के दौरान कोहली ने टेस्ट में भारत के लिए दो तीहरे शतक जड़ने वाले विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के टेस्ट रन रिकॉर्ड को तोड़ दिया.
टेस्ट में 5वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने
विराट कोहली अब टेस्ट में 5वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. कोहली के अब टेस्ट में अब 110 मैचों में 8515 रन हो गए हैं और उन्होंने सहवाग के 8503 टेस्ट रन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों की लिस्ट पर नजर डालें तो लिस्ट में सबसे टॉप पर महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं, जिनके नाम 15416 टेस्ट रन हैं. लिस्ट में दूसरे नंबर पर राहुल द्रविड़ हैं जिनके नाम 13265 टेस्ट रन दर्ज हैं. 125 टेस्ट मैचों में 10122 रन बनाने वाले पूर्व ओपनर बल्लेबाज सुनील गावस्कर इस लिस्ट में तीसरे और 134 मैचों में 8781 रनों के साथ वीवीएस लक्ष्मण चौथे स्थान पर काबिज हैं.