दिल्ली

delhi

भारत के अभ्यास सत्र में विराट कोहली ने दिखाए इरादे

By

Published : Sep 19, 2022, 5:30 PM IST

टीम इंडिया मंगलवार को तीन मैचों की सीरीज के पहले टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम से भिड़ेगी.

India practice session  Virat Kohli practiced hard  T20 series against Australia  India vs Australia t20 series  भारत का अभ्यास सत्र  विराट कोहली ने की कड़ी प्रैक्टिस  ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज  भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज
Virat Kohli

मोहाली: चाहे वह तेज गेंदबाजों पर पुल शॉट जमाना हो या फिर स्पिनरों के सामने आगे बढ़कर खेलना, विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले जमकर अभ्यास किया और अपने इरादे भी स्पष्ट किए. कोहली नेट पर अभ्यास करने वाले पहले बल्लेबाजों में से एक थे. उनका ध्यान पूरी तरह से शार्ट पिच गेंदों को खेलने पर था. उन्होंने 45 मिनट के सत्र में कई उठती हुई गेंदों का सामना किया.

कोहली ने एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ शतक जमाकर फॉर्म में वापसी की और अब वह पीछे मुड़कर नहीं देखना चाहते हैं. एशिया कप में उन्होंने राशिद खान जैसे गेंदबाज के सामने भी आगे बढ़कर शॉट मारे और रविवार को मोहाली में नेट पर वह इसी मानसिकता के साथ उतरे तथा उन्होंने स्पिनरों पर इसी तरह के शॉट खेले.

अफगानिस्तान के खिलाफ उन्होंने एक सलामी बल्लेबाज के रूप में शतक जड़ा था और उन्हें अहसास हो गया है कि छोटे प्रारूप में शुरू से ही आक्रामक रवैया अपनाना जरूरी है. उन्होंने 2016 में विश्व टी20 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इसी मैदान पर 82 रन की नाबाद पारी खेली थी और अब जबकि उनकी फॉर्म और आत्मविश्वास लौट आया है तब उनसे मंगलवार को यहां एक और शानदार पारी की उम्मीद की जा रही है.

इस बीच पंजाब क्रिकेट संघ ने दो स्टैंड का नाम अपने दो स्टार खिलाड़ियों युवराज सिंह और हरभजन सिंह के नाम पर रखने का फैसला किया है. मंगलवार को मैच शुरू होने से एक घंटा पहले इस संबंध में सारी औपचारिकताएं पूरी की जाएंगी. दक्षिणी छोर के पवेलियन का नाम भारत के सर्वश्रेष्ठ स्पिनरों में से हरभजन जबकि उत्तरी पवेलियन का नाम विश्व कप 2011 के नायक युवराज के नाम पर रखा जाएगा.

यह भी पढ़ें:आज ही के दिन युवराज ने ऐसे लिया था फ्लिंटॉफ से बदला, नन्हे पार्टनर संग देखा ऐतिहासिक लम्हा

ABOUT THE AUTHOR

...view details