जोहान्सबर्ग:भारत के कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल ने गुरुवार को कहा कि विराट कोहली ने नेट्स पर अभ्यास शुरू कर दिया है और उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के निर्णायक मैच के लिये फिट हो जाना चाहिए.
कप्तान कोहली पीठ के ऊपरी हिस्से में जकड़न के कारण दूसरे टेस्ट में नहीं खेल पाये थे जिसमें दक्षिण अफ्रीका ने सात विकेट से जीत दर्ज करके श्रृंखला 1-1 से बराबर की.
राहुल ने मैच के बाद कहा, "विराट पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं, पिछले कुछ दिनों से नेट पर अभ्यास कर रहे हैं और दौड़ लगा रहे हैं. मुझे लगता है कि उन्हें ठीक होना चाहिए."
मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने भी बाद में संवाददाताओं से बातचीत में कोहली की फिटनेस पर जानकारी दी.