लंदन:पूर्व कप्तान विराट कोहली इस समय अपने करियर के बुरे दौर से गुजर रहे हैं. उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं. दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में गिने जाने वाले किंग कोहली इस समय आलोचनाएं झेल रहे हैं. कई दिग्गज खिलाड़ियों ने कोहली को टीम से बाहर करने की बात तक कह डाली है.
बता दें, कोहली साल 2019 से इंटरनेशनल स्तर पर शतक नहीं बना पाए. इस समय वह इंग्लैंड दौरे पर हैं और वनडे सीरीज में हिस्सा ले रहे हैं. इस सीरीज का तीसरा मैच रविवार को खेला जाना है. कोहली के साथ-साथ उनके सभी फैंस को उम्मीद होगी कि कोहली इस मैच में फॉर्म में वापसी करें. इस मैच से पहले कोहली ने प्रेरणादायक पोस्ट शेयर की है.
यह भी पढ़ें:'विराट को फॉर्म में वापस आने के लिए खुद तय करना होगा रास्ता'
कोहली ने आखिरी वनडे से एक दिन पहले शनिवार को ट्विटर पर आलोचकों को अपने तरीके से जवाब दिया है. उन्होंने एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह पंखों वाली वाल फोटो के सामने बैठे हैं. इस तस्वीर के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा है 'Perspective' जिसका अर्थ होता है 'दृष्टिकोण' मतलब किसी चीज को देखने का नजरिया. कोहली इस फोटो में नीली जींस और टीशर्ट पहने एक बोर्ड के सामने बैठे हैं, जिस पर दो पंख बने हैं और लिखा है, क्या होगा अगर मैं गिर गया तो, लेकिन मेरे दोस्त क्या होगा अगर तुम उड़ने लगे तो.
कोहली की इस पोस्ट पर केविन पीटरसन ने भी रिप्लाई किया है. पीटरसन ने लिखा है, तुम बड़े खिलाड़ी हो. तुमने क्रिकेट में जो हासिल किया है, उसका कई लोग सपना देखते हैं और ये लोग इस खेल को खेलने वाले महान खिलाड़ियों में से एक हैं.
बताते चलें, भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के आखिरी वनडे में रविवार 17 जुलाई को खेलने उतरेगी. इस वक्त सीरीज 1-1 के बराबरी पर है और जिसे इस मैच में जीत मिली सीरीज उसकी हो जाएगी. पहला मुकाबला भारत ने 10 विकेट से अपने नाम किया था, जबकि दूसरे मैच में वापसी करते हुए मेजबान इंग्लैंड ने 100 रन से जीता था. अब आखिरी वनडे में दोनों टीमें रविवार को मैनचेस्टर में आमने सामने होंगी.