दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Virat Kohli : टेस्ट में खराब दौर के बाद जानिए किस चीज से विराट को मिली शांति - विराट कोहली न्यूज

भारत के स्टार बल्लेबाज पूर्व कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि टेस्ट क्रिकेट में खराब दौर के बाद अहमदाबाद टेस्ट में अहमदाबाद टेस्ट में शतक ने मुझे शांति दी.

विराट कोहली
virat kohli

By

Published : Mar 21, 2023, 9:08 PM IST

नई दिल्ली : स्टार भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट में शतक बनाने से उन्हें एक तरह से शांति मिली है. इस शतक से विराट ने टेस्ट क्रिकेट में तीन साल का अपना शतक सूखा समाप्त किया. 1205 दिन के इन्तजार के बाद कोहली ने 2019 के बाद अपना पहला और कुल 28वां शतक बनाया. उनका यह शतक पिछले शतक के बाद 41 पारियों के बाद आया था. इससे पहले उनका आखिरी शतक नवम्बर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ था जब उन्होंने कोलकाता के ईडन गार्डन में 136 रन बनाये थे.

कोहली ने अपने अच्छे दोस्त और आरसीबी के टीम साथी एबी डिविलियर्स के यू ट्यूब शो में कहा, 'मैंने जब यह शतक बनाया और इसे एक बड़े स्कोर में बदला, तो मुझे फिर से शांति, आराम और रोमांच मिला. क्रिकेट के दृष्टिकोण से जीवन में मैं खुश और सहज हूं लेकिन जब आप खेलते हैं तो आप ऐसी ही अनुभूति चाहते हैं'. विराट ने कहा, 'मैं और एबी पिछले कुछ समय से संपर्क में हैं वह जानते हैं कि मैं टेस्ट क्रिकेट को कितना महत्व देता हूं. हालांकि मैंने टी 20 में परफॉर्म किया है और वनडे में शतक बनाये हैं लेकिन मुझे हमेशा लगता है कि सफेद बॉल क्रिकेट में जब आप सही दृष्टिकोण से उतरते हैं तो आप बाधाओं को पार कर सकते हैं'.

विराट ने कहा, 'जब हम ऐसी विकेट पर खेलते हैं जिसमें गेंदबाजों के लिए कुछ नहीं होता है लेकिन आपको सात-आठ घंटे बल्लेबाजी करनी पड़ती है क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई अपनी फील्ड के साथ धैर्य रखते हैं और रक्षात्मक हो सकते हैं. यह मेरी लगातार परीक्षा ले रहा था. यह कुछ ऐसा है जो मैं एक क्रिकेटर के तौर पर पसंद करता हूं'. पूर्व कप्तान विराट ने कहा कि वह टीम के प्रति अपने योगदान से खुश थे लेकिन अच्छी शुरूआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल पा रहे थे. कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 186 रन बनाने से पहले टेस्ट में अपनी पिछली 15 पारियों में एक भी फिफ्टी प्लस का स्कोर नहीं बनाया था.

विराट ने बताया कि- 'मैं अच्छे स्कोर बना रहा था लेकिन यदि आप मुझसे पूछें कि मैं इससे खुश था. मैं नहीं था. मैं अपनी क्षमता के अनुसार टीम के लिए प्रदर्शन करने में गर्व महसूस करता हूं. मैं ऐसा नहीं कर पा रहा था. मैं बड़े रन बनाना चाहता हूं चाहे घर में हो या बाहर. मैं ऐसा कुछ हद तक कर पा रहा था लेकिन मैं वो प्रभाव नहीं छोड़ पा रहा था जो पहले हुआ करता था'. विराट अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुधवार को चेन्नई में होने वाले तीसरे और निर्णायक वनडे में उतरेंगे.

(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - IND vs AUS 3rd Odi : तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया की हार तय!, चेन्नई में खूब चलता है विराट का बल्ला

ABOUT THE AUTHOR

...view details