नई दिल्ली:भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 26 दिसंबर से 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज होने वाला है. इससे पहले ही टीम इंडिया के फैंस के लिए एक नहीं बल्कि दो-दो हैरान कर देने वाली खबर सामने आईं हैं. दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले ही भारत लौट आए हैं. उन्होंने तीन दिन पहले ही साउथ अफ्रीका से घर के लिए रवानगी कर ली थी.
विराट की साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले हुई घर वापसी, रुतुराज गायकवाड़ हुए टीम से बाहर - रुतुराज गायकवाड़
भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली साउथ अफ्रीका के खिलाफ 26 दिसंबर से शुरु होने वाले पहले टेस्ट मैच से पहले ही भारत वापस आ गए हैं. इसके साथ ही रुतुराज गायकवाड़ भी टेस्ट दल से बाहर हो गए हैं.
![विराट की साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले हुई घर वापसी, रुतुराज गायकवाड़ हुए टीम से बाहर Virat Kohli and Ruturaj Gaikwad](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/22-12-2023/1200-675-20331737-thumbnail-16x9-vr.jpg)
Published : Dec 22, 2023, 3:04 PM IST
साउथ अफ्रीका से घर लौटे विराट
विराट कोहली की देश लौटने के पीछे की वजह परिवारिक कारणों को बताया जा रहा है. उनके साउथ अफ्रीका से घर वापस आने की वजह का कोई साफ विवरण अभी तक नहीं मिल पाया है. उन्होंने टीम प्रबंधन और बीसीसीआई से अनुरोध किया था कि उन्हें साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे तीन दिवसीय अभ्यास मैच को छोड़ने की अनुमति दी जाए. बीसीसीआई ने उनके अनुरोध को स्वीकार किया और वो भारत लौट आए. बता दें कि विराट को अभी तक टेस्ट सीरीज से बाहर नहीं किया गया है. वो अभी भी टेस्ट टीम में बने हुए हैं. वो मैच से पहले टीम के साथ जुड़ सकते हैं.
रुतुराज गायकवाड़ हुए टेस्ट सीरीज से बाहर
भारतीय टीम के युवा सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं. खबरों की माने तो गायकवाड़ को उंगली में चोट लगी थी, जिसके चलते वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरा वनडे मैच भी नहीं खेल पाए थे. उन्हें 19 दिसंबर को हुए दूसरे वनडे मैच के दौरान चोट लगी थी. वो अभी तक अनपी चोट से उभर नहीं पाएं हैं. इसके चलते उन्हें टीम प्रबंधन की ओर रिलीज कर दिया गया है.