लंदन :भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आज से शुरू हो रहे बहुप्रतीक्षित आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल से शानदार प्रदर्शन करने उम्मीद जतायी है और उसकी बल्लेबाजी की क्षमता पर भरोसा जताया है. कोहली सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के एक खास गुण की वजह से तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए.
सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने पिछले 12 महीनों में अपने खेल में गजब का निखार लाया है. क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करके तेज स्कोरिंग भी की है. 23 वर्षीय खिलाड़ी के असाधारण प्रदर्शन को देखकर उसकी तुलना सचिन व कोहली जैसे खिलाड़ियों से की जाने लगी है. इस साल की शुरूआत में न्यूजीलैंड के खिलाफ रिकॉर्ड तोड़ एकदिवसीय दोहरा शतक लगाकर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था.
इसके अलावा इस युवा खिलाड़ी ने इंडियन प्रीमियर लीग में भी तीन शतक के साथ कुल 890 रन बनाकर सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज की ऑरेंज कैप हासिल की थी.
कोहली ने कहा कि युवा सलामी बल्लेबाज की तारीफ करते हुए कहा कि गिल के पास उल्लेखनीय प्रतिभा और एक ऐसा स्वभाव है, जो उसे इस कम उम्र में खेल के उच्चतम स्तर पर पहुंचने में मदद कर रहा है.
कोहली बोले-
"वह (गिल) खेल के बारे में मुझसे काफी बातें करता हैं, वह हमेशा सीखने के लिए बहुत उत्सुक रहता है और इस कम उम्र में उनमें गजब का कौशल है. उसके पास उच्चतम स्तर पर प्रदर्शन करने की अद्भुत क्षमता और स्वभाव है और वह आश्वस्त हैं कि वह आगे भी शानदार प्रदर्शन करेगा...."