कोलकाता:पिछले लंबे समय से बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 श्रृंखला से पूर्व सोमवार को यहां भारत के पहले अभ्यास सत्र में नेट्स और थ्रो-डाउन पर जमकर बल्लेबाजी की.
कोहली सबसे पहले अभ्यास के लिये आये और उन्होंने भारत के सहयोगी स्टाफ के साथ थ्रो-डाउन पर अभ्यास किया. बाद में उन्होंने नेट्स पर 45 मिनट से भी अधिक समय तक बल्लेबाजी की.
ये भी पढ़ें- पैर की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण वॉशिंगटन सुंदर टी20 सीरीज से बाहर
इस बीच कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ को क्यूरेटर सुजान मुखर्जी के साथ लंबी बातचीत करते हुए देखा गया.
कोहली ने सीमित ओवरों के मैचों में अपना आखिरी शतक अगस्त 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में लगाया था. इसके बाद उन्होंने 10 अर्धशतक बनाये लेकिन उन्हें शतक में बदलने में नाकाम रहे.
विराट कोहली ने किया जमकर अभ्यास
सभी प्रारूपों की बात की जाए तो कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दो साल से भी अधिक समय से कोई शतक नहीं लगाया है. उन्होंने अपना आखिरी शतक नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ ईडन गार्डन्स में खेले गये दिन रात्रि टेस्ट मैच में लगाया था.