जोहानिसबर्ग:भारतीय कप्तान विराट कोहली सोमवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेल शुरू होने से ठीक पहले पीठ के ऊपरी हिस्से में दर्द के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए.
उपकप्तान केएल राहुल, कोहली की जगह मैच में टीम का कमान संभाल रहे हैं. उन्होंने टॉस के समय कहा कि कोहली के 11 जनवरी से शुरु होने वाले सीरीज के आखिरी टेस्ट के लिए उपलब्ध होने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें:पाकिस्तान के इस सीनियर खिलाड़ी ने International Cricket से लिया संन्यास
टॉस के लिए मैदान में उतरे राहुल ने कहा, विराट कोहली के पीठ के ऊपरी हिस्से में दर्द है. वह फिजियो की निगरानी में हैं और उम्मीद है अगले टेस्ट तक फिट हो जाएंगे. बल्लेबाजी हरफनमौला हनुमा विहारी को उनकी जगह अंतिम एकादश में शामिल किया गया है.
यह भी पढ़ें:IND vs SA 2nd Test: कोहली टीम इंडिया से बाहर, कप्तानी संभालते ही राहुल ने जीता टॉस
बल्लेबाजी में लय हासिल करने के लिए जूझ रहे कोहली अब केपटाउन में सीरीज के तीसरे और अंतिम मैच में अपना ऐतिहासिक 100वां टेस्ट पूरा नहीं कर पाएंगे. वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 19 जनवरी से शुरू होने वाली एकदिवसीय सीरीज में भी नहीं खेल पाएंगे.