दुबई : एशिया कप 2022 के पहले मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भले ही एशिया कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ अच्छी शुरूआत करने के बाद आउट हो गए हों, लेकिन वह टूर्नामेंट में अगले मैच के लिए जमकर पसीना बहा रहे हैं. एक महीने के लंबे ब्रेक से लौट रहे कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 34 गेंदों में 35 रनों की अहम पारी खेली थी. इस मैच में भारत ने रविवार को पाकिस्तान को पांच विकेट से हरा दिया था. अब भारत के पूर्व कप्तान ने मंगलवार को अपने वर्कआउट सेशन (Virat Kohli Net Practice) की तस्वीरें सोशल मीडिया कू ऐप पर साझा कीं और बताया कि वह हांगकांग मैच (India Hong Kong Match) में एक अच्छी पारी के लिए तैयार हैं.
इसके पहले कोहली ने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस राउफ को टीम इंडिया की एक हस्ताक्षरित जर्सी उपहार में दी थी, जब मैन इन ब्लू ने बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम को हराया था. बीसीसीआई ने पाकिस्तान के एक तेज गेंदबाज को भारत की जर्सी उपहार में देते हुए भारत के स्टार बल्लेबाज का एक वीडियो पोस्ट किया और लिखा, "मैच खत्म हो सकता है, लेकिन इस तरह के क्षण कभी-कभी देखने को मिलते हैं."
इस बीच, भारत बुधवार को हांगकांग, जबकि पाकिस्तान शुक्रवार को हांगकांग की टीम से भिड़ेगा. दोनों टीमें हांगकांग को बड़े अंतर से हराकर अपना रन रेट सुधारने की कोशिश करेंगी. हांगकांग के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में भारतीय टीम कुछ नए खिलाड़ियों को अंतिम एकादश में मौका दे सकती हैं. ताकि उनका प्रदर्शन भी फाइनल मुकाबले के पहले परखा जा सके.