नई दिल्ली: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली लगभग 14 महीने बाद अफगानिस्तान के खिलाफ 11 जनवरी से खेले जाने वाली टी20 सीरीज से क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में वापसी करने वाले हैं. विराट ने अपना अंतिम मैच ऑस्ट्रेलिया में हुए टी20 विश्व कप 2022 में खेला था. उन्होंने अपने इस अंतिम मैच में इंग्लैंड के खिलाफ विश्व कप सेमीफाइनल में 40 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्के के साथ 50 रनों की पारी खेली थी. इस मैच को टीम इंडिया 10 विकेट से हारकर विश्व कप 2022 से बाहर हो गई थी.
विराट के पास बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका
अब कोहली टीम इंडिया के लिए टी20 में एक बार फिर वापसी करने वाले हैं और वो इन यादों को पीछे छोड़ते हुए आगे बढ़ना चाहेंगे. उनकी टीम में वापसी टी20 विश्व कप 2024 के मद्देनजर हुई है. वो भारत के लिए जून में होने वाले टी20 विश्व कप में एक बार फिर बल्ले से कमाल का प्रदर्शन करना चाहेंगे. लेकिन उससे पहले कोहली के पास अभी अफगानिस्तान के खिलाफ एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा. उनके पास टी20 क्रिकेट में 12000 रन पूरे करने का मौका होगा.