दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Virat Kohli Faf du Plessis Morning Walk : RCB के दिग्गजों की स्ट्रॉन्ग बॉडिंग और कूल अंदाज, देखें Photo - आरसीबी बनाम मुंबई इंडियंस

Virat Kohli Morning Walk Photo : आईपीएल 2023 को लेकर सभी फ्रेंचाइजी अपनी तैयारियों में जोर-शोर से जुटी हुई हैं. सभी टीमों के खिलाड़ी मैदान पर खूब प्रैक्टिस कर रहे हैं. इस बीच आरसीबी के दो दिग्गजों की कूल लुक में फोटो वायरल हो रही है.

Virat Kohli Faf du Plessis Morning Walk
विराट कोहली फाफ डू प्लेसिस

By

Published : Mar 29, 2023, 10:09 AM IST

नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग के 5वें मैच से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अपना आगाज 2 अप्रैल से करने जा रही है. आरसीबी अपना पहला मुकाबला रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस से एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगी. 31 मार्च से IPL 2023 के 16वें सीजन का पहला मैच खेला जाएगा. यह मुकाबला हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटंस और एमएस धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. आईपीएल को लेकर अपनी तैयारी के साथ खिलाड़ी खुद को फिट और तनाव से दूर रखने के लिए कुछ कूल एक्टविटी भी करते रहते हैं. किंग कोहली कूल लुक में अपनी फोटो हमेसा सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं.

सोशल मीडिया पर विराट कोहली कभी अनुस्का संग तो कभी खिलाड़ी के साथ या फिर अपनी अकेले ही फोटो शेयर करते रहते हैं. बुधवार 29 मार्च की सुबह ही आरसीबी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की है. इस तस्वीर में विराट के अकेले नहीं हैं बल्कि उनके साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के कप्तान फाफ डू प्लेसिस नजर आ रहे हैं. आरसीबी के ये दोनों ही दिग्गज अपने कूल अंदाज में दिखाई दे रहे हैं. इस फोटो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि दोनों खिलाड़ियों के बीच की बॉडिंग काफी स्ट्रॉन्ग होगी. इस तरह से दोनों खिलाड़ियों की यह तस्वीर टीम की मजबूती को बयां कर रही है.

इस फोटो में विराट कोहली ग्रे टी-शर्ट विथ रेड हाफ पेंट पहने हुए हैं और उनके साथ फाफ डू प्लेसिस ब्लैक टी-शर्ट संग रेड लोवर में नजर काफी स्मार्ट दिख रहे हैं. दो हैंडसम की फोटों लोगों को खूब अट्रैक्ट कर रही है. फैंस इस फोटो पर कमेंट करके अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. फिलहाल, साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डू प्लेसिस की अगुवाई में आरसीबी बेंगलुरू के स्टेडियम में खूब अभ्यास मैच खेलकर अपनी तैयारी कर रही है.

पढ़ें-PV Sindhu Rankings : पीवी सिंधु टॉप 10 से बाहर, साइना 31वें स्थान पर

ABOUT THE AUTHOR

...view details