दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

अफ्रीका के खिलाफ वनडे मैचों में ब्रेक ले सकते हैं विराट कोहली - विराट कोहली अफ्रीका दौरे पर वनडे नहीं खेले

भारतीय टीम के महान बल्लेबाज विराट कोहली अफ्रीका के खिलाफ वनडे मैचों में उपलब्ध नही होंगे. एक समाचार एसेंजी के मुताबिक विराट ने अभी व्हाइट बॉल क्रिकेट में आराम करने का निर्णय किया है.पढ़ें पूरी खबर...... (Virat Kohli)

विराट कोहली
विराट कोहली

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 29, 2023, 5:46 PM IST

Updated : Nov 29, 2023, 6:05 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अब व्हाइट बॉल क्रिकेट से ब्रेक लेने वाले हैं. इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक विराट कोहली कोहली ने बीसीसीआई को बताया कि वह भारतीय टीम के द. अफ्रीका के लिए उपलब्ध नहीं होंगे उनको कुछ टाइम के लिए अभी व्हाइट बॉल क्रिकेट से ब्रेक चाहिए. लेकिन वह टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे.

विराट कोहली विश्व कप 2023 में टॉप स्कोरर थे उन्होंने विश्व कप के दौरान 11 पारियों में 765 रन बनाए जिसमें तीन शानदार शतक शामिल थे. विराट किसी एक विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हो गए हैं. उन्होंने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा जिनके नाम किसी एक विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है. लेकिन अब कहा जा रहा है कि विराट विश्व कप के बाद अभी व्हाइट बॉल क्रिकेट खेलने के मूड में नहीं है. और वह द. अफ्रीका के साथ टेस्ट मैच में भाग ले सकते हैं.

बता दें कि भारतीय टीम 8 अक्टूबर से तीन टी-20 मैच खेलेगी उसके बाद वनडे फिर टेस्ट मैच के साथ अपने दौरे का समापन करेगी. विश्व कप 2023 से पहले, कोहली और रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो वनडे से ब्रेक दिया गया था, जिसके बाद दोनों तीसरे मैच के लिए लौट आए थे. अभी भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेल रही है. जिसमें विश्व कप में भाग लेने वाले लगभग सभी खिलाड़ियों को ब्रेक दिया गया है.

यह भी पढ़ें : T20 World Cup के बाद श्रीलंका का दौरा करेगा भारत
Last Updated : Nov 29, 2023, 6:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details