दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कोहली, रोड्रिग्स, शर्मा आईसीसी महीने के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के पुरस्कार के लिये नामित - ICC

आईसीसी ने विराट कोहली (Virat Kohli), जेमिमा रोड्रिग्स (Jemimah Rodrigues) और दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) को 'महीने के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी' के पुरस्कार के लिये नामांकित किया है.

Virat Kohli Jemimah Rodrigues Deepti Shama
विराट कोहली

By

Published : Nov 3, 2022, 3:51 PM IST

Updated : Nov 3, 2022, 4:16 PM IST

दुबई: विराट कोहली (Virat Kohli), एशिया कप विजेता जेमिमा रोड्रिग्स (Jemimah Rodrigues) और दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) को गुरुवार को आईसीसी 'महीने के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी' के पुरस्कार के लिये नामांकित किया गया. ये नामांकन अक्टूबर महीने के लिये किये गए हैं. कोहली को पहली बार नामांकन मिला है जिन्होंने आईसीसी टी20 विश्व कप में पाकिस्तान और नीदरलैंड के खिलाफ शानदार पारियां खेली. वहीं रोड्रिग्स और शर्मा को महिला एशिया कप में भारत की खिताबी जीत में शानदार प्रदर्शन के लिये नामांकित किया गया.

इसे भी पढ़ें- PAK vs SA : पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को दिया 186 रन का लक्ष्य

रोड्रिग्स ने टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाये जबकि शर्मा प्लेयर आफ द टूर्नामेंट रही जिन्होंने सर्वाधिक विकेट लिये. कोहली ने अक्टूबर में 205 रन बनाए. उन्होंने नीदरलैंड के खिलाफ नाबाद 62 रन बनाए. वहीं मेलबर्न में पाकिस्तान के खिलाफ 53 गेंद में 82 रन बनाए.

दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर और जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा को भी कोहली के साथ नामांकन मिला है. महिला क्रिकेट में रोड्रिग्स ने एशिया कप में आठ मैचों में 217 रन बनाए. वहीं दीप्ति शर्मा ने 7 . 69 की औसत से 13 विकेट लिए. इस वर्ग में पाकिस्तान की निदा डार भी पुरस्कार की दौड़ में हैं.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Nov 3, 2022, 4:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details