दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Asian Most Search Personality : गूगल पर भी बरकरार है किंग कोहली का जलवा, एशिया में सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले व्यक्ति - विराट कोहली गूगल

क्रिकेट के मैदान पर अपने चौके-छक्कों से धूम मचाने वाले भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का गूगल पर भी जलवा है. अब विराट कोहली 2023 में गूगल पर एशिया में सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले व्यक्ति बन गए हैं.

most searched person on Google in Asia
विराट कोहली

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 18, 2023, 1:24 PM IST

नई दिल्ली : भारत के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली के चाहने वाले सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में हैं. विराट को वैसे तो क्रिकेट का बादशाह माना जाता हैं लेकिन अब वो एशिया में गूगल के बादशाह भी बन गए हैं. वर्ष 2023 में एशिया में अगर किसी व्यक्ति का नाम गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किया गया है तो वह विराट कोहली हैं. उसके बाद BTS जंगकुक है, जो एक टिकटॉकर स्टार हैं. हालांकि, दोनो शीर्ष सर्च वाले लोगों की सूची में ऊपर नीचे होते रहते हैं.

विराट कोहली के फैंस पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी हैं. भारत ही नहीं पाकिस्तान में भी विराट कोहली की महिला प्रशंसक है जिनको पाकिस्तानी खिलाड़ियों से ज्यादा विराट कोहली पसंद है, और वह पाकिस्तानी खिलाड़ियों की तारीफ करते नहीं थकती है. कोहली को उनके प्रशंसक ने खून से खत भी लिखा था, ये बात किंग कोहली ने एक इंटरव्यू में बताई थी.

कोहली का निक नेम चीकू है, ये नाम उन्हें बचपन में उनके कोच ने दिया था. कोहली क्रिकेट खेलने के साथ कई भारतीय ब्रांड का प्रमोशन भी करते हैं. कोहली ने भारतीय अभिनेत्री अनुष्का शर्मा से साल 2017 में शादी की थी. दोनों की एक बेटी भी है, जिसका नाम वामिका है.

विराट कोहली को क्रिकेटरों में सचिन तेंदुलकर के उत्तराधिकारी के रूप में जाना जाता है. विराट कोहली के नाम 506 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 77 शतक दर्ज हैं. वो सचिन तेंदुलकर के बाद विश्व में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं. प्रशंसकों को उम्मीद है कि विराट कोहली सचिन तेंदुलकर का महाशतक का रिकॉर्ड जरूर तोडेंगे. फिलहाल विराट शानदार फॉर्म में है, जिन्होंने हाल ही में श्रीलंका में आयोजित एशिया कप 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ शतक भी लगाया था. विराट कोहली अगले माह होने वाले आईसीसी विश्वकप 2023 के लिए भारतीय टीम का हिस्सा है.

ये भी पढ़ें : Jasprit Bumrah : एशिया कप 2023 में बुमराह ने घातक गेंदबाजी से बरपाया कहर, विश्व कप में मचायेंगे धमाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details