मुंबई : अमेरिका के लॉस एंजिलिस में 2028 में होने वाले ओलंपिक खेलों में क्रिकेट के शामिल होने पर मुहर लग गई है. इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (आईओसी) की सोमवार को मुंबई में आयोजित हुई बैठक में इस पर अंतिम फैसला लिया गया. IOC अध्यक्ष थॉमस बाक की अध्यक्षता में हुई इस अहम बैठक में क्रिकेट समेत कुल 5 खेलों को 2028 ओलंपिक खेलों में शामिल करने का आधिकारिक फैसला लिया गया. क्रिकेट के अलावा फ्लैग फुटबॉल, स्क्वैश, बेसबॉल-सॉफ्टबॉल और लैक्रोस भी LA ओलंपिक में आयोजित किए जाएंगे.
विराट की जमकर हुई तारीफ
मुंबई में आयोजित हुई IOC की इस महत्वपूर्ण बैठक में भारत के स्टार क्रिकेटर और ग्लोबल आइकन विराट कोहली की भी जमकर तारीफ की गई. बैठक में मौजूद 2028 लॉस एंजिलिस ओलंपिक खेलों के आयोजन निदेशक ने कहा, 'मेरे दोस्त विराट कोहली यहां हैं. यह एलए 2028 के लिए अंतिम जीत है. वह (विराट कोहली) 2028 ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल करने के पीछे मुख्य कारणों में से एक हैं'.
उन्होंने आगे कहा, 'विराट कोहली के सोशल मीडिया पर 340 मिलियन फॉलोअर्स हैं, जिससे वह दुनिया में तीसरे सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले एथलीट बन गए हैं. इसके अलावा उन्होंने टाइगर वुड्स, लेब्रोन, टॉम ब्रैडी की संयुक्त संख्या को भी पीछे छोड़ दिया है'.