दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

WTC Final 2023 : विराट कोहली ने टीम को दिया जीत का फॉर्मूला, ऐसी है इंडिया की तैयारी

Virat Kohli Interview : वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से पहले विराट कोहली ने दावा किया है कि भारतीय टीम कंगारुओं के लिए मुकाबले में चुनौती बनकर उभरेगी. कोहली ने बताया कि टीम इंडिया किस फॉर्मूले को फॉलो कर रही है और कंगारुओं मुकाबले करने के लिए तैयार है.

By

Published : Jun 6, 2023, 12:20 PM IST

Updated : Jun 6, 2023, 12:51 PM IST

Virat Kohli
विराट कोहली

नई दिल्ली : लंदन के द ओवल मैदान में बुधवार 7 जून से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल का मैच शुरू हो जाएगा. इस मुकाबले से पहले विराट कोहली का एक इंटरव्यूज वीडियो सामने आया है. इसमें कोहली ने WTC ट्रॉफी जीतने के सवाल पर अपनी राह रखी. कोहली ने कहा कि भारतीय टीम कंगारुओं का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. लेकिन ऑस्ट्रेलिया टीम भी बहुत प्रतिस्पर्धी है. अगर कंगारुओं का एक छोटा सा भी चांस मिलता है तो वह पूरा जोर लगाकर पलटवार करने से नहीं चूकते हैं. ओवल मैदान दोनों टीमों के लिए न्यूट्रल है. इसलिए दोनों टीमों को बहुत फोकस करके खेलना होगा.

विराट कोहली ने द ओवल मैदान की पिच को लेकर कहा कि यहां स्विंग और सीम दोनों ही कंडीशन में मुख्य है. इसका फैसला तो आपको करना होता है कि आप कैसी बॉल पर शॉट खेलना चाहते हैं. लेकिन एक बैट्समैन के तौर पर यह चुनाव करना थोड़ा मुश्किल होता है. इसके साथ ही आपकी टेकनिक के संग बैलेंस मेन रोल प्ले करता है. इस मुकाबले में भारत-ऑस्ट्रेलिया में से जो भी टीम पिच और कंडीशन कंफर्टेबल हो जाएगी. उसी टीम का मैच में दबदबा कायम रहने वाला है. इंटरनेट पर कोहली का ये वीडियो खूब ट्रेंड कर रहा है. इस वीडियो से काफी लोग अट्रैक्ट हो रहे हैं.

विराट कोहली- द ओवल की पिच चैलेंजिंग होगी
विराट कोहली ने कहा कि यह मुकाबला द ओवल में काफी चैलेंजिंग होगा. इसमें खिलाड़ियों को अपनी टेकनिक पर फोकस करके खेलना होगा. इसके अलावा जो आपके सामने मैदान की परिस्थिति है उसके हिसाब से प्लेयर को क्रिकेट खेलना लाभ पहुंचाएगा. कोहली ने बताया कि यहां खिलाड़ी इस सोच के साथ नहीं जा सकता है कि ओवल की पिच ऐसी होगी. यह पिच दोनों टीमों के लिए न्यूट्रल है. इसलिए जो टीम अरजेस्ट और ज्यादा अडेप्ट करेगी वही मैच जीतेगी.

खेल की खबरें पढ़ें :

Last Updated : Jun 6, 2023, 12:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details