नई दिल्ली: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया को पारी और 32 रनों से हार का समना करना पड़ा. इस मैच की दूसरी पारी में भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने शानदार पारी खेली लेकिन वो अकेल टीम को हार से नहीं बचा पाए. कोहली एक छोर पर खड़े रहे लेकिन दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरते रहे और टीम इंडिया अंत में दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच हार गई. इस हार के बावजूद विराट कोहली ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
कोहली ने एक साल में 7 बार पूरे किए 2000 रन
विराट कोहली ने इस मैच की दूसरी पारी में अपना 30वां टेस्ट अर्धशतक लगाया. उन्होंने पहली पारी में 38 रन और दूसरी पारी में 76 रनों की पारी खेली. इस मैच में उनके बल्ले से कुल 114 रन बनाए. इन रनों के साथ ही विराट कोहली एक साल में 2000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप पर पहुंच गए हैं. वो इस समय एक साल में 2000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने 7 बार अलग-अलग सालों में 2000 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे किए हैं. इसके साथ ही उन्होंने अब सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग, महेला जयवर्धने, सौरव गांगुली ओर कुमार संगकारा जैसे दिग्गजों को भी पीछे छोड़ दिया है.