नई दिल्लीःतिरुवनंतपुरम में खेले गए भारत श्रीलंका सीरीज के आखिरी वनडे मैच में विराट कोहली ने 'विराट' पारी खेली. कोहली ने 110 गैंद में 166 रन बनाकर श्रीलंकाई गेंदबाजों की लाइन और लेंथ खराब की. विराट की इस पारी के बीच 44वें ओवर में कुछ ऐसा हुआ जिसने महेंद्र सिंह धोनी की याद दिला दी. यहां तक कि कमेंटेटर ने भी माही का नाम लिया. यह देखकर हर कोई हैरान रह गया. मैच का वीडियो बीसीसीआई ने ट्वीट भी किया है.
दरअसल, भारतीय पारी के दौरान विराट कोहली ने 44वें ओवर में श्रीलंकाई तेज गेंदबाज कसून रजिथा की तीसरी गेंद पर हेलीकॉप्टर शॉट लगाते हुए लॉन्ग ऑन पर शानदार छक्का जड़ा. इस शॉट ने महेंद्र सिंह धोनी की याद दिला दी. कोहली के इस शॉट पर स्टेडियम में दर्शकों ने जमकर शोर मचाया. बीसीसीआई के ट्वीट वीडियो में आप सुन सकते हैं कि कमेंटेटर भी कह रहे हैं कि कोहली ने माही शॉट खेला है. यही कारण है कि कोहली के उस शॉट का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. विराट कोहली ने 97 मीटर का छक्का लगाया.