नई दिल्लीःहाल ही में शादी के बंधन में बंधे भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल और अथिया शेट्टी की शादी खंडाला में हुई. लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 23 जनवरी को दोनों ने शादी की. शादी में कई नामचीन हस्तियां और दोस्त, रिश्तेदार शामिल हुए. कई लोग शादी में पहुंच नहीं पाए लेकिन उनकी शुभकामनाएं जरुर पहुंची. दूसरी तरफ केएल राहुल और अथिया को कई महंगे गिफ्ट्स भी मिले. इसमें कई हस्तियों के गिफ्ट सुर्खियां बटौर रहे हैं. जिसमें विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी ने कपल को दिया गिफ्ट अहम है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विराट कोहली ने केएल राहुल और अथिया शेट्टी को शादी की शुभकामनाओं के साथ गिफ्ट के तौर पर बीएमडब्ल्यू कार दी है. कार की कीमत 2.17 करोड़ रुपये बताई जा रही है. वहीं, बाइकों के शौकीन महेंद्र सिंह धोनी ने न्यू कपल को एक शानदार कावासाकी निंजा बाइक दी है. जिसकी कीमत 80 लाख के करीब बताई जा रही है. इसके अलावा अथिया के पिता सुनील शेट्टी ने मुंबई में सुपर लग्जरी अपार्टमेंट गिफ्ट किया है. जिसकी कीमत 50 करोड़ रुपए बताई जा रही है. बॉलीवुड के 'दबंग' सलमान खान ने 1.64 करोड़ रुपये की ऑडी कार गिफ्ट की. इसके अलावा जैकी श्रॉफ ने अथिया को 30 लाख रुपये की घड़ी गिफ्ट की है.