दुबई: बहुत कम लोगों ने भविष्यवाणी की होगी कि विराट कोहली (Virat Kohli) एक टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में अपने शतकों के सूखे को खत्म कर देंगे. लेकिन गुरुवार को दुबई में अफगानिस्तान के खिलाफ 1020 दिनों का इंतजार एशिया कप 2022 में खत्म हुआ, जब उन्होंने सिर्फ 61 गेंदों पर अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ नाबाद 122 रन बनाए. कोहली ने 71वां अंतरराष्ट्रीय शतक लगाकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग की बराबरी की.
इसके साथ ही विराट कोहली ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों में विराट कोहली का नाम भी जुड़ गया है. ऐसा करने वाले वह चौथे भारतीय बल्लेबाज हैं. कोहली से पहले सुरेश रैना, रोहित शर्मा और केएल राहुल यह कारनामा कर चुके हैं.