नई दिल्ली : बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज में अब तक भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला खामोश रहा है. विराट ने अब तक खेले गए तीन टेस्ट मैचों की पांच पारियों में महज 121 रन बनाये हैं. विराट इन पांच पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं और इन सभी पारियों में उनका सर्वाधिक स्कोर मात्र 44 है. टीम इंडिया को विराट की खराब फॉर्म का खामियाजा भी उठाना पड़ा है. तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की हालत पतली है और टीम इंडिया इस टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया से हार भी सकती है.
टेस्ट की पिछली 5 पारियों में बनाए महज 121 रन
टीम इंडिया सीरीज में ऑस्ट्रेलिया से 2-0 से आगे बेशक चल रही हो लेकिन टीम इंडिया के लिए इस सीरीज में स्टार प्लेयर विराट कोहली का बल्ला खामोश रहा है. विराट के बल्ले से इस टेस्ट सीरीज में रन ही नहीं निकल रहे हैं. 3 टेस्ट मैचों की 5 पारियों में विराट ने कुल 121 रन स्कोर किए हैं. पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में विराट ने 22 रन बनाए. दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 44 और दूसरी पारी में वो महज 20 रन पर आउट हो गए. तीसरे टेस्ट मैच में भी विराट कुछ खास नहीं कर सके और पहली पारी में 22 रन और दूसरी पारी में 13 रन बनाकर आउट हो गए. सभी पारियों में उनका उच्चतम स्कोर 44 रहा जो उन्होंने दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में बनाया था.