नई दिल्ली : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 9 फरवरी से होगा. पहला टेस्ट मुकाबला नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन में खेला जाएगा. इस बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में स्पिन गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिल सकता है. भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली नेट्स पर खूब प्रैक्टिस कर रहे हैं. उन्होंने पिछले लंबे समय से टेस्ट क्रिकेट में एक भी शतकीय पारी नहीं खेली है. अब कोहली अनोखे अंदाज में जमकर अभ्यास कर रहे हैं. उन्होंने साल 2019 में इस फॉर्मेट में आखिरी बार शतक लगाया था.
नागपुर में होने वाले में विराट कोहली की परफॉर्मेंस पर सबकी नजरें रहने वाली हैं. कोहली ने इस मुकबाले के लिए नेट्स पर अलग अंदाज में अभ्यास किया. उन्होंने नेट्स पर प्रैक्टिस करते समय पिच के एक हिससे को खूब खरोच दिया या यू कहें उसे खोद दिया. उसके बाद कोहली ने बाएं हाथ के स्पिन बॉलर सौरभ कुमार की गेंदों पर खूब स्वीप और रिवर्स शॉट्स की प्रैक्टिस की. इस पहले टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम भी कड़ी मेहनत में जुटी है. ऑस्ट्रेलिया टीम में नैथन ल्योन के रूम में एक अनुभवी ऑफ स्पिनर मौजूद है, जिन्होंने इससे पहले भी टीम इंडिया के बल्लेबाजों के छक्के छुड़ाए हैं.