नई दिल्ली:आईपीएल 2021 के एलिमिनेटर मैच में आरसीबी और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच हुआ. लेकिन मैच के दौरान एक ऐसा पल आया, जब दर्शकों की सांसें थम गईं.
दरअसल, मैदान में आरसीबी के कप्तान विराट कोहली अंपायर से जा भिड़े. इतना ही नहीं विराट कोहली की अंपायर के साथ तीखी बहस भी हो गई.
दरअसल, कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी के सातवें ओवर में जब युजवेंद्र चहल ने अपनी आखिरी बॉल डाली, तब गेंद सीधे राहुल त्रिपाठी के पैड पर जाकर लगी. अंपायर विरेंद्र शर्मा ने पहले इसे नॉटआउट दिया, लेकिन विराट कोहली ने जब अपने कीपर से पूछा कि बॉल सीधे पैड पर लगी है न तो तुरंत उन्होंने रिव्यू ले लिया.
यह भी पढ़ें:जब तक IPL खेल रहा हूं, RCB के लिए ही खेलूंगा : कोहली
रिव्यू लेने के बाद विराट कोहली का फैसला सही साबित हुआ और राहुल त्रिपाठी आउट हो गए. अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा, लेकिन इसके बाद जो हुआ उस पर विवाद हो गया. दरअसल, कप्तान विराट कोहली इस फैसले के बाद सीधे अंपायर विरेंद्र शर्मा के पास पहुंचे और उनसे फैसले पर बहस करने लगे.