दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Watch Video: जब मैच के दौरान अंपायरों से भिड़ गए विराट कोहली - आईपीएल 2021

कोलकाता नाइट राइडर्स और आरसीबी के बीच मैच के दौरान एक गजब का नजारा सामने आया. दरअसल, मैच के दरमियान ही कप्तान विराट कोहली अंपायर से भिड़ गए, जो वायरल वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है.

virat kohli  virat kohli Fight  Fight Video Viral  Fight Video Viral  kohli Video Viral  qualifier kkr vs rcb  ipl 2021  umpire in ipl  आईपीएल 2021  खेल समाचार
Virat kohli Fight Video Viral

By

Published : Oct 12, 2021, 8:16 AM IST

नई दिल्ली:आईपीएल 2021 के एलिमिनेटर मैच में आरसीबी और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच हुआ. लेकिन मैच के दौरान एक ऐसा पल आया, जब दर्शकों की सांसें थम गईं.

दरअसल, मैदान में आरसीबी के कप्तान विराट कोहली अंपायर से जा भिड़े. इतना ही नहीं विराट कोहली की अंपायर के साथ तीखी बहस भी हो गई.

दरअसल, कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी के सातवें ओवर में जब युजवेंद्र चहल ने अपनी आखिरी बॉल डाली, तब गेंद सीधे राहुल त्रिपाठी के पैड पर जाकर लगी. अंपायर विरेंद्र शर्मा ने पहले इसे नॉटआउट दिया, लेकिन विराट कोहली ने जब अपने कीपर से पूछा कि बॉल सीधे पैड पर लगी है न तो तुरंत उन्होंने रिव्यू ले लिया.

यह भी पढ़ें:जब तक IPL खेल रहा हूं, RCB के लिए ही खेलूंगा : कोहली

रिव्यू लेने के बाद विराट कोहली का फैसला सही साबित हुआ और राहुल त्रिपाठी आउट हो गए. अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा, लेकिन इसके बाद जो हुआ उस पर विवाद हो गया. दरअसल, कप्तान विराट कोहली इस फैसले के बाद सीधे अंपायर विरेंद्र शर्मा के पास पहुंचे और उनसे फैसले पर बहस करने लगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details