दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

डोमिनिका टेस्ट से पहले भारतीय कोच राहुल द्रविड़ को कोहली का इमोशल संदेश, देखें तस्वीर - भारतीय कोच राहुल द्रविड़

स्टाइलिश भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जाने वाले डोमिनिका टेस्ट से पहले भारतीय कोच राहुल द्रविड़ के साथ एक भावुक पोस्ट साझकर पिछले मैच को याद किया है..

Virat Kohli  emotional message with Indian coach Rahul Dravid
भारतीय कोच राहुल द्रविड़ को कोहली का इमोशल संदेश

By

Published : Jul 10, 2023, 12:19 PM IST

Updated : Jul 10, 2023, 2:38 PM IST

डोमिनिका : स्टाइलिश भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने डोमिनिका टेस्ट से पहले भारतीय कोच राहुल द्रविड़ के साथ एक भावुक पोस्ट साझा किया है. दोनों फिर से विंडसर पार्क लौटे, जहां वे कभी टीम के साथी के रूप में एक साथ खेले थे. 2011 में डोमिनिका में भारत वेस्ट इंडीज के बीच मुकाबला हुआ था जिसमे कोहली भी टीम का हिस्सा थे और उन्होंने पहली पारी में 30 रन बनाये थे. पूर्व क्रिकेटर मुरली विजय, हरभजन सिंह और द्रविड़ ने भारत को मैच ड्रा कराने में मदद की और अंत में सीरीज 1-0 से जीत ली.

कोहली ने कहा-
"2011 में हमने डोमिनिका में जो आखिरी टेस्ट खेला था, उसमें हम दोनों थे. कभी नहीं सोचा था कि दोनों फिर से अलग-अलग क्षमताओं में यहां वापस आएंगे. बहुत आभारी हूं."

इसके साथ ही कोहली ने एक समंदर के किनारे की तस्वीर साझा की है, जिसमें वह एक अलग अंदाज में दिख रहे हैं.

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया 12 जुलाई को दो मैचों की टेस्ट सीरीज में मेजबान वेस्टइंडीज से भिड़ेगी. टीम इंडिया रोहित शर्मा की कप्तानी में नेट पर जमकर पसीना बहा रही है. वहीं वेस्टइंडीज की टीम क्रैग ब्रैथवेट की कप्तानी में टीम इंडिया को टक्कर देने की तैयारी कर रही है. वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए टीम घोषित करते हुए टीम में पुराने खिलाड़ियों को बुलाया है. वहीं डोमिनिका में भारतीय टीम युवाओं से भरी टीम के साथ मैदान में उतरेगी.

--IANS इनपुट के साथ

इसे भी देखें..

Last Updated : Jul 10, 2023, 2:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details