मुंबई :इंडियन प्रीमियर लीग 31 मार्च से शुरू होने जा रहा है. लीग से पहले सभी फ्रेंचाइजी टीम क्रिकेट प्रेमियों का उत्साह वर्धन करने के लिए नए-नए तरकीब निकाल रहे हैं. वहीं, राजस्थान रॉयल्स ने अपने ट्विटर हैंडल अकाउंट पर विराट कोहली का एक डांस वाला वीडियो शेयर किया है. 6 सेंकड के वीडियो में विराट कोहली डांस ग्रुप क्विक स्टाइल गैंग के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं. इससे पहले भी विराट कोहली कई बार डांस करते देखे गए हैं लेकिन ये वीडियो कुछ अलग है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. डांस ग्रुप ने ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया है.
वहीं, संगीतकार अमित त्रिवेदी ने आईपीएल 2023 की फ्रेंचाइजी टीम राजस्थान रॉयल्स के लिए लोकगायक मामे खान के साथ मिल कर एक नया गीत बनाया है. त्रिवेदी देव.डी, क्वीन, लुटेरा, मनमर्जियां और कई अन्य फिल्मों में अपने काम के लिए जाना जाते हैं. यह गीत पूरी तरह से पारंपरिक और आधुनिक संगीत का मिश्रण है और राजस्थानी लोक संगीत की समृद्धि को दिखाता है.