दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Virat Kohli Dance : विराट ने क्विक स्टाइल गैंग के साथ लगाए ठुमके, देखें वीडियो - विराट कोहली

राजस्थान रॉयल्स ने अपने ट्विटर हैंडल अकाउंट से विराट कोहली का एक डांस वीडियो शेयर किया है. वीडियो में विराट डांस ग्रुप क्विक स्टाइल गैंग के साथ हाथ में बल्ला लिए डांस कर रहे हैं. विराट का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

virat kohli
विराट कोहली

By

Published : Mar 14, 2023, 11:05 PM IST

मुंबई :इंडियन प्रीमियर लीग 31 मार्च से शुरू होने जा रहा है. लीग से पहले सभी फ्रेंचाइजी टीम क्रिकेट प्रेमियों का उत्साह वर्धन करने के लिए नए-नए तरकीब निकाल रहे हैं. वहीं, राजस्थान रॉयल्स ने अपने ट्विटर हैंडल अकाउंट पर विराट कोहली का एक डांस वाला वीडियो शेयर किया है. 6 सेंकड के वीडियो में विराट कोहली डांस ग्रुप क्विक स्टाइल गैंग के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं. इससे पहले भी विराट कोहली कई बार डांस करते देखे गए हैं लेकिन ये वीडियो कुछ अलग है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. डांस ग्रुप ने ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया है.

वहीं, संगीतकार अमित त्रिवेदी ने आईपीएल 2023 की फ्रेंचाइजी टीम राजस्थान रॉयल्स के लिए लोकगायक मामे खान के साथ मिल कर एक नया गीत बनाया है. त्रिवेदी देव.डी, क्वीन, लुटेरा, मनमर्जियां और कई अन्य फिल्मों में अपने काम के लिए जाना जाते हैं. यह गीत पूरी तरह से पारंपरिक और आधुनिक संगीत का मिश्रण है और राजस्थानी लोक संगीत की समृद्धि को दिखाता है.

गाना 'हल्ला बोल' राजस्थान रॉयल्स टीम की अदम्य भावना और जीत के लिए उनके अभियान को दर्शाता है और इसमें राजस्थानी, हिंदी और अंग्रेजी गीतों का मिश्रण है. इसे त्रिवेदी, मामे खान और शरवी यादव ने गाया है. नए एंथम के बारे में बात करते हुए अमित त्रिवेदी ने कहा कि एक संगीतकार के रूप में कुछ नया और अलग बनाना हमेशा रोमांचक होता है और राजस्थान रॉयल्स के लिए नए एंथम गीत ने मुझे ऐसा करने की अनुमति दी.

उन्होंने कहा कि मैं राजस्थानी, हिंदी और अंग्रेजी गीतों के साथ-साथ पारंपरिक और आधुनिक संगीत के मिश्रण के साथ गाने को डालना चाहता था, जो सभी प्रशंसकों को पसंद आएगा. एक बार फिर मामे खान के साथ सहयोग करना बहुत अच्छा था. मुझे उम्मीद है कि गीत ने टीम की भावना और खेल के प्रति जुनून को कैप्चर किया है.
(इनपुटः आईएएनएस व ईटीवी भारत)

ये भी पढ़ें :Virat Kohli : जानिए पिछले तीन सालों से क्यों परेशान थे विराट, कोच द्रविड़ से अपना दर्द किया बयां

ABOUT THE AUTHOR

...view details