मुंबई : भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली अपने रील वीडियो और फोटोज की वजह से सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. उनका एक डांस वीडियो सामने आया है. जिसमें विराट बल्ले के साथ अपने डांस मूव्स करते नजर आ रहे हैं.
नया शेर पर थिरके विराट कोहली : रैपर डिवाइन और जोनिता गांधी के रैप सॉन्ग नया शेर में विराट कोहली धमाल मचाते दिख रहे हैं. कोहली को रॉयल चैलेंज के लिए एक रैप सॉन्ग पर डांस करते दिखाया गया है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा है. विराट के फैंस भी इसे काफी पसंद कर रहे हैं. यह नया एंथम दिखाता है कि कैसे बोल्ड चॉइस से फर्क पड़ता है. डिवाइन और जोनिता के साथ विराट कोहली डांस करते दिख रहे हैं. (Rap Song Naya Sher Video)
इस मौके विराट कोहली ने कहा, "मैं हमेशा एक ऐसा खिलाड़ी रहा हूं, जो कभी भी मैदान पर या बाहर बोल्ड विकल्प लेने से नहीं कतराता हूं. उन्होंने बताया कि वे वही रवैया अपनाते रहते हैं. इससे उन्हें वह बनने में मदद की है, जो कि वह रियल में हैं.