कोलकाता : विराट कोहली ने आज एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह आधुनिक समय के सबसे महान बल्लेबाजों में से एक क्यों हैं. क्योंकि आज उन्होंने महान सचिन तेंदुलकर के 49 वनडे शतक के महारिकॉर्ड की बराबरी कर ली, वो भी उनसे 175 कम पारियों में.
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच ईडन गार्डन्स में खेले जा रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के 37वें लीग मैच में भारत के पूर्व कप्तान स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने शानदार शतक जड़ा. इस शतक के बदौलत विराट ने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के 49 वनडे शतक के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. विराट ने सचिन के एक ऐसे महारिकॉर्ड की बराबरी की है, जिसे हासिल करना एक समय पर नामुमकिन जैसा लगता था. लेकिन रन मशीन के नाम से दुनिया भर में मशहूर विराट ने ऐसा कर दिखाया है.
सचिन से 175 कम पारियों में महारिकॉर्ड की बराबरी की
विराट के लिए सबसे बड़ी उपलब्धि यह है कि उन्होंने अपने आदर्श सचिन से 175 कम पारियों में ही यह कीर्तिमान हासिल किया है. भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने 463 वनडे मैचों की 452 पारियों में 49 शतक जड़े थे. वहीं कोहली ने 259 वनडे मैचों की 251 पारियों में ही 49 शतक ठोंककर तेंदुलकर के महारिकॉर्ड की बराबरी कर ली. भारत के कप्तान रोहित शर्मा 31 शतकों के साथ इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं.
35वें बर्थडे पर किया कमाल
खचाखच भरे ईडन गार्डन्स में, कोहली ने रविवार को अपने 35वें जन्मदिन पर अपना ऐतिहासिक 49वां एकदिवसीय शतक बनाया. उनकी इस शानदार पारी की बदौलत भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ (326/5) का स्कोर बनाया. ईडन गार्डन्स का विराट के साथ विशेष जुड़ाव है क्योंकि उन्होंने 2009 में श्रीलंका के खिलाफ इसी मैदान पर अपना पहला वनडे शतक भी बनाया था.