दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Virat Kohli ने अपने 500वें मैच में लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, शतक जड़ते ही तोड़ देंगे तेंदुलकर का महारिकॉर्ड - भारत बनाम वेस्टइंडीज

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने शानदार अर्धशतक जड़ा और अपने 500वें मैच में कई रिकॉर्ड बनाए. अगर वह आज शतक ठोक देते हैं तो वो सचिन तेंदुलकर के महारिकॉर्ड को तोड़ देंगे.

virat kohli
विराट कोहली

By

Published : Jul 21, 2023, 5:22 PM IST

Updated : Jul 21, 2023, 5:36 PM IST

पोर्ट ऑफ स्पेन : भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन अपना 500वां इंटरनेशनल मैच खेल रहे भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने शानदार अर्धशतक जड़ा. पहले दिन का खेल समाप्त होने तक विराट 87 रन बनाकर नाबाद हैं और शतक जड़ने से मात्र 13 रन दूर हैं. पहले दिन खेली गई 87 रनों की अपनी शानदार पारी की बदौलत विराट ने कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं. वहीं अगर आज टेस्ट के दूसरे दिन कोहली शतक जमा देते हैं तो वो भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के महारिकॉर्ड को तोड़ देंगे.

  • 500वें मैच में अर्धशतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी
    वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन शानदार अर्धशतक जड़कर विराट कोहली 500वें इंटरनेशनल मैच में फिफ्टी जड़ने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. विराट 8 चौकों की मदद से 87 रन बनाकर अभी नॉटआउट हैं.
  • 5वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
    विराट कोहली अब इंटरनेशनल क्रिकेट में 5वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. अपनी 87 रनों की पारी के दौरान 74वां रन बनाते ही विराट कोहली ने जैक कैलिस (25534 रन) के रिकॉर्ड को तोड़ा. विराट कोहली के अब 25548 इंटरनेशनल रन हो गए हैं. उनसे आगे सिर्फ महेला जयवर्धने (25957 रन), रिकी पोंटिंग (27483 रन), कुमार संगाकारा (28016 रन) और सचिन तेंदुलकर (34357 रन) हैं.
  • WTC के इतिहास में 2000 रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने
    विराट कोहली डब्ल्यूटीसी के इतिहास में 2000 रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले डब्ल्यूटीसी में सिर्फ भारत के कप्तान रोहित शर्मा 2000 रन बना पाए हैं.
  • 500वें मैच में शतक जड़ते ही तोड़ेंगे सचिन का महारिकॉर्ड
    वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में विराट 87 रन बनाकर नॉटआउट है. वो अपने शतक से मात्र 13 रन दूर हैं. अगर विराट आज शतक बना लेते हैं तो यह उनका 76वां अंतर्राष्ट्रीय शतक होगा और वो 500 इंटनेशनल मैच खेलने तक सबसे ज्यादा शतक बनाने के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे. अभी तक विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर दोनों के नाम 75 शतक दर्ज हैं.

ये खबरें भी पढ़ें :-

Last Updated : Jul 21, 2023, 5:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details