नई दिल्ली :आज ही के दिन 18 अगस्त 2008 को भारत के दाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना पदार्पण किया था. 'किंग कोहली' और 'रन मशीन' जैसे नामों से दुनिया भर में मशहूर विराट के इंटरनेशनल क्रिकेट में 15 साल पूरे हो गए हैं. कोहली ने 18 अगस्त 2008 को श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था. उस दिन के बाद से आज तक विराट ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. मौजूदा समय में वर्ल्ड क्रिकेट में विराट कोहली से बड़ा खिलाड़ी कोई नहीं हैं. यह बात हम नहीं कह रहे हैं बल्कि उनके आंकड़े ये खुद बयां करते हैं.
विराट की 15 सालों की उपलब्धियां
आज से 15 साल पहले 18 अगस्त 2008 को अपने पहले अंतरराष्टीय डेब्यू मैच में मात्र 12 रन पर आउट होने वाले किंग कोहली ने इन 15 सालों में क्रिकेट में जो उपलब्धियां हासिल की हैं, वो किसी भी क्रिकेटर के लिए किसी सपने से कम नहीं है. अपने अंतरराष्ट्रीय डेब्यू से अब तक विराट सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन. वनडे और टी20I में सबसे ज्यादा रन के साथ-साथ सबसे ज्यादा 200+, 100+ और 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज हैं. विराट पिछले 15 सालों में वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज और प्लेयर ऑफ द मैच जीतने वाले बल्लेबाज भी हैं. वहीं आईसीसी टूर्नामेंट में भी विराट ने अपनी धाक जमाई है और वो आईसीसी इवेंट्स में सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा आईसीसी अवार्ड्स जीतने वाले बल्लेबाज हैं.
टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली
विराट ने 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में अपना डेब्यू किया. विराट ने 111 टेस्ट मैचों की 187 पारियों में 49.29 की औसत से 8676 रन बनाए हैं, जिसमें 29 शतक और 29 अर्द्धशतक शामिल हैं. टेस्ट में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 254 रन है. टेस्ट क्रिकेट में विराट वह भारत के लिए 5वें और दुनिया के कुल 23वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले हैं. माना जा रहा है कि विराट कोहली जल्द ही भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (200 मैचों में 15,921 रन और 51 शतक) के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे. एक टेस्ट कप्तान के तौर पर विराट कोहली का शानदार रिकॉर्ड रहा है. विराट ने 68 टेस्ट में भारत का नेतृत्व किया. इस बीच उन्होंने 40 मैच जीते, 17 हारे और 11 मैच ड्रॉ रहे.