दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

15 years of Virat Kohli : पिछले 15 साल में विराट ने तोड़े कई रिकॉर्ड, अब इन 4 बड़ी उपलब्धियों पर नजर - विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय करियर

15 years of Virat Kohli in international cricket वर्ल्ड क्रिकेट में अपने बल्ले से धाक जमाने वाले भारत के धाकड़ बल्लेबाज पूर्व कप्तान विराट कोहली के आज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 15 साल पूरे हो गए हैं. अब तक के इस शानदार सफर में विराट ने कई रिकॉर्ड तोड़े कई उपलब्धियां हासिल की. इन सबके इतर विराट की नजर संन्यास लेने से पहले इन बड़ी 4 उपलब्धियों को हासिल करना है.

virat kohli
विराट कोहली

By

Published : Aug 18, 2023, 5:27 PM IST

नई दिल्ली :आज ही के दिन 18 अगस्त 2008 को भारत के दाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना पदार्पण किया था. 'किंग कोहली' और 'रन मशीन' जैसे नामों से दुनिया भर में मशहूर विराट के इंटरनेशनल क्रिकेट में 15 साल पूरे हो गए हैं. कोहली ने 18 अगस्त 2008 को श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था. उस दिन के बाद से आज तक विराट ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. मौजूदा समय में वर्ल्ड क्रिकेट में विराट कोहली से बड़ा खिलाड़ी कोई नहीं हैं. यह बात हम नहीं कह रहे हैं बल्कि उनके आंकड़े ये खुद बयां करते हैं.

विराट की 15 सालों की उपलब्धियां
आज से 15 साल पहले 18 अगस्त 2008 को अपने पहले अंतरराष्टीय डेब्यू मैच में मात्र 12 रन पर आउट होने वाले किंग कोहली ने इन 15 सालों में क्रिकेट में जो उपलब्धियां हासिल की हैं, वो किसी भी क्रिकेटर के लिए किसी सपने से कम नहीं है. अपने अंतरराष्ट्रीय डेब्यू से अब तक विराट सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन. वनडे और टी20I में सबसे ज्यादा रन के साथ-साथ सबसे ज्यादा 200+, 100+ और 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज हैं. विराट पिछले 15 सालों में वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज और प्लेयर ऑफ द मैच जीतने वाले बल्लेबाज भी हैं. वहीं आईसीसी टूर्नामेंट में भी विराट ने अपनी धाक जमाई है और वो आईसीसी इवेंट्स में सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा आईसीसी अवार्ड्स जीतने वाले बल्लेबाज हैं.

टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली
विराट ने 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में अपना डेब्यू किया. विराट ने 111 टेस्ट मैचों की 187 पारियों में 49.29 की औसत से 8676 रन बनाए हैं, जिसमें 29 शतक और 29 अर्द्धशतक शामिल हैं. टेस्ट में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 254 रन है. टेस्ट क्रिकेट में विराट वह भारत के लिए 5वें और दुनिया के कुल 23वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले हैं. माना जा रहा है कि विराट कोहली जल्द ही भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (200 मैचों में 15,921 रन और 51 शतक) के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे. एक टेस्ट कप्तान के तौर पर विराट कोहली का शानदार रिकॉर्ड रहा है. विराट ने 68 टेस्ट में भारत का नेतृत्व किया. इस बीच उन्होंने 40 मैच जीते, 17 हारे और 11 मैच ड्रॉ रहे.

वनडे क्रिकेट में बनाई है बादशाहत
विराट कोहली के सबसे शानदार रिकॉर्ड वनडे क्रिकेट में ही हैं. कोहली वनडे क्रिकेट के बादशाह हैं. विराट ने 275 वनडे मैचों में 57.32 की औसत से 12898 रन बनाए हैं. उन्होंने 265 पारियों में 46 शतक और 65 अर्धशतक बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 183 है. वह सचिन (463 मैचों में 49 शतकों के साथ 18,426 रन) के बाद भारत के दूसरे सबसे अधिक वनडे रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं और कुल मिलाकर पांचवें स्थान पर हैं. विराट सचिन के बाद दूसरे सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज हैं. उम्मीद हैं कि वो जल्द ही वनडे शतकों का अर्धशतक बनाएंगे.

टी20 क्रिकेट में विराट का प्रदर्शन
विराट की सबसे बड़ी खूबी है फॉर्मेट के अनुसार अपनी बल्लेबाजी शैली में बदलाव कर लेना. वो क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में काफी आक्रामक बल्लेबाजी करते हैं. विराट ने 115 T20I में 52.73 की औसत और 137.96 की स्ट्राइक रेट से कुल 4008 रन बनाए हैं. उनके नाम टी20I में 1 शतक और 37 अर्धशतक भी दर्ज है. टी20I में कोहली का सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 122 रन है. T20I क्रिकेट इतिहास में विराट के नाम सबसे ज्यादा रन, सबसे ज्यादा 50+ स्कोर और रन औसत है. विराट के नाम T20I में सर्वाधिक 15 'मैन ऑफ द मैच' और सर्वाधिक 7 'मैन ऑफ द सीरीज' पुरस्कार भी हैं.

इन 4 बड़ी उपलब्धियों है किंग कोहली की नजर
विराट कोहली ने अपने अब तक के 15 साल के इंटरनेशनल क्रिकेट में कई शानदार उपलब्धियां हासिल की हैं. इसके इतर विराट की नजर क्रिकेट से संन्यास लेने से पहले इन 4 बड़ी उपलब्धियों को हासिल करना है. 2011 वनडे विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे विराट की नजर भारत की मेजबानी में आयोजित होने वाले 2023 वनडे विश्व कप जीतने पर है. इसके अलावा वो आईसीसी टी20 विश्व कप, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और चैंपियंस ट्रॉफी भी जीतने पर फोकस कर रहे हैं.

ये खबरें भी पढ़ें :-

ABOUT THE AUTHOR

...view details