दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

विराट गॉड गिफ्टेड : कोहली अभी कितने साल और खेलेंगे क्रिकेट...? ऐसा है अनुमान

कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा का ऐसा मानना है कि विराट कोहली कम से कम 5-7 साल और क्रिकेट खेलेंगे. अपने फिटनेस स्तर और बेहतरीन फॉर्म को बरकरार रखने वाले कोहली में अभी काफी क्रिकेट बाकी है...

Virat Kohli Childhood coach Rajkumar Sharma Reaction on Future
विराट कोहली

By

Published : Aug 19, 2023, 3:28 PM IST

नई दिल्ली :विराट कोहली के 18 अगस्त 2023 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 15 साल पूरे होने पर बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने उनके करियर से जुड़ी कुछ खास यादें साझा कीं. कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने कहा कि विराट की फिटनेस स्तर और बेहतरीन फॉर्म को देखते हुए उन्हें पूरा भरोसा है कि वो अभी कम से कम पांच से सात साल तक खेलेंगे.

राजकुमार ने एक यूट्यूब चैनल पर कहा-

"विराट गॉड गिफ्टेड हैं. जब वह मेरी अकादमी में आया, वह हमेशा सबसे खास क्रिकेटर रहा. जिसने भी उसे देखा, उन्हें पता था कि वह बहुत दूर तक जाएगा. यह उनकी प्रतिभा और कड़ी मेहनत ही है, जिसने उन्हें आज इस मुकाम तक पहुंचाया है. उनकी कार्य नीति कुछ ऐसी है जिसे हर युवा को सीखना चाहिए. भगवान ने उन्हें अच्छी तकनीक दी है. इस दिन मैं केवल यही कामना कर सकता हूं कि वह अगले पांच से सात वर्षों तक बने रहें और भारतीय टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करें."

विराट के नंबर 3 के बजाय नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने की बहस के बारे में जब राजकुमार से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि विराट नंबर-3 पर सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं. उनके क्रम को बदलने की जरूरत नहीं है, लेकिन अगर टीम की जरूरत हो तो वह कहीं पर भी खेल सकते हैं.

राजकुमार शर्मा ने कहा-

“जब वह कप्तान थे, तो उन्होंने टीम के लिए कई बार अपने बैटिंग ऑर्डर का बलिदान दिया. उन्होंने पारी की शुरुआत की और नंबर 4 पर बल्लेबाजी भी की. लेकिन जब वह दुनिया का सर्वश्रेष्ठ नंबर 3 बल्लेबाज हैं, तो उसे उसी स्थान पर बल्लेबाजी करनी चाहिए. आप उनका बल्लेबाजी क्रम क्यों बदलेंगे..?"

इसके बाद उन्होंने बताया कि विराट के नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने से टीम को काफी फायदा हुआ है. जिस तरह से वह अपनी पारी की योजना बनाते हैं और टीम के अन्य बल्लेबाजों को अपने साथ लेकर चलते हैं, वह उन्हें बहुत खास बनाता है. जब उन्होंने वनडे में नंबर-3 स्थान पर ढेर सारे रन बनाए हैं, तो उन्हें अपना बल्लेबाजी क्रम क्यों बदलना चाहिए..? मुझे नहीं लगता कि इसके आसपास कोई चर्चा नहीं होनी चाहिए.

--आईएएनएस के इनपुट के साथ

ABOUT THE AUTHOR

...view details