दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कोहली को कप्तानी से हटाने पर बचपन के कोच ने गांगुली को लताड़ा

विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने वनडे कप्‍तानी में अचानक बदलाव पर हैरानी जताई है. राजकुमार शर्मा ने सौरव गांगुली के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है.

Virat Kohli childhood coach  BCCI president  BCCI selectors  BCCI  Indian cricket team  Rajkumar Sharma  Rohit Sharma  sourav Ganguly  Virat Kohli
Virat Kohli childhood coach

By

Published : Dec 11, 2021, 10:20 PM IST

नई दिल्ली:विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने शनिवार को राष्ट्रीय चयनकर्ताओं और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली की वनडे टीम के कप्तान चुनने को लेकर आचोलना की. राजकुमार को लगता है कि कोहली को वनडे की कप्तानी से हटाने से पहले चयनकर्ताओं को उनसे से बात करनी चाहिए थी.

बता दें, विराट कोहली ने टी-20 वर्ल्ड कप के बाद कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था. टूर्नामेंट के बाद रोहित को इसकी कमान सौंपी गई थी और अब बोर्ड ने मुंबई इंडियंस के कप्तान को वनडे में भी कप्तान बनाने की घोषणा की है.

यह भी पढ़ें:बांग्लादेश की दो महिला क्रिकेटर ओमिक्रॉन संक्रमित पाई गईं

राजकुमार ने खेलनीति पॉडकास्ट पर बोलते हुए कहा, मैंने कोहली से अभी तक बात नहीं की है. किसी कारण से उनका फोन बंद है, लेकिन जहां तक मेरी राय है. उन्होंने टी-20 कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था. हालांकि, वनडे टीम में कप्तान बने रहना चाहते थे. उनको वनडे में कप्तानी से हटाने से पहले चयनकर्ताओं को बात करनी चाहिए थी.

यह भी पढ़ें:टीम के लिए गेम चेंजर साबित होते हैं लेग स्पिनर्स : इमरान ताहिर

कोहली के कोच ने कहा कि मैं बीसीसीआई प्रमुख की बातों से हैरान हूं. क्योंकि मैंने हाल ही में सौरव गांगुली की टिप्पणियों को पढ़ा कि उन्होंने कोहली को टी-20 कप्तानी (विश्व कप से पहले) से हटने के लिए नहीं कहा था. वहीं, इन बातों को लेकर चारों ओर से अलग-अलग बयानबाजी हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details