नई दिल्ली:टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली 2 टेस्ट मैचों की सीरीज से मैदान पर वापसी करने वाले हैं. विराट को अखिरी बार आईसीसीसी पुरुष वनडे विश्व कप 2023 में खेलते हुए देखा गया था. अब वो इस टेस्ट सीरीज से क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने वाले हैं. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच 26 से 30 दिसंबर तक सेंचुरियन में खेला जाएगा तो वहीं, दूसरा मैच 3 से 7 जनवरी तक कैपटाउन में खेला जाएगा. इस सीरीज में विराट के पास दो बड़े रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा.
कोहली 66 रन बनाते ही बना लेंगे बड़ा रिकॉर्ड
विराट 66 रन बनाते ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे. उन्होंने भारत के लिए खेलते हुए 6 साल 2000 से ज्यादा रन बनाए हैं. वो साल 2023 में 2000 रन पूरे करने से केवल 66 रन दूर हैं. अब वो पहले मैच में 66 रन बनाते ही साल 2023 में भी अपने 2000 रन पूरे कर लेंगे. वो ऐसा करते ही दुनिया के पहले ऐसे बल्लेबाज बन जाएंगे जिन्होंने 7 अलग-अलग सालों में 2000 अंरराष्ट्रीय रन पूरे किए हों. विराट के अलावा श्रीलंका के कुमार संगाकारा भी 6 साल में 2000 रन बना चुके हैं. वो विराट के साथ संयुक्त रूप से नंबर 1 पर बने हुए हैं. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले पहला टेस्ट मैच साल 2023 का आखिरी टेस्ट मैच होगा.