कोलंबो : विराट कोहली एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 13,000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने अपने आदर्श खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर का 19 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा. वह वनडे में 13,000 रन पूरे करने वाले दुनिया के पांचवें और भारत के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं.
तेंदुलकर पाकिस्तान के खिलाफ ही रावलपिंडी में 16 मार्च 2004 को इस मुकाम पर पहुंचने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने थे. उन्होंने 330 मैचों की 321वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की जबकि कोहली 278वें मैच की 267वीं पारी में इस मुकाम पर पहुंचे. सबसे कम पारियों में 8000 रन, 9000 रन, 10000 रन, 11000 रन और 12000 रन बनाने का रिकॉर्ड भी कोहली के नाम है.
इस स्टार बल्लेबाज ने पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप मैच के दौरान यह विशिष्ट उपलब्धि हासिल की. उन्हें इस मैच से पहले 13000 रन पूरे करने के लिए 98 रन की दरकार थी और वह अपने करियर का 47वां शतक लगाने में सफल रहे.
अपने करियर का 278वां मैच खेल रहे कोहली ने सोमवार को 8 रन से अपनी पारी आगे बढ़ाई और नाबाद 122 रन बनाए. उन्होंने इस दौरान चोट से उबर कर वापसी करने वाले केएल राहुल ( नाबाद 111) के साथ तीसरे विकेट के लिए 233 रन की अटूट साझेदारी की जिससे भारत दो विकेट पर 356 रन बनाने में सफल रहा.
भारत की तरफ से कोहली से पहले तेंदुलकर ने वनडे में 13,000 रन पूरे किए थे. तेंदुलकर 18,426 रन बनाकर इस प्रारूप में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष पर काबिज हैं.