हैदराबाद : साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत को तीसरे दिन ही पारी और 32 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा. टीम इंडिया की हार का कारण बल्लेबाजों का लचर प्रदर्शन रहा. केएल राहुल और विराट कोहली को छोड़कर अन्य कोई भी बल्लेबाज दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाजों का सामना नहीं कर सका. कोहली अकेले ऐसे भारतीय बल्लेबाज थे, जो दोनों पारियों में अफ्रीकी पेस बैटरी के सामने चुनौती पेश करते हुए नजर आए. पहली पारी में 38 और दूसरी पारी में 76 रन बनाने वाले कोहली ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया.
वीवीएस लक्ष्मण का रिकॉर्ड तोड़ा
भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली आए दिन कोई न कोई रिकॉर्ड तोड़ते रहते हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में भारत की हार के बावजूद विराट कोहली ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया. पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण को पीछे छोड़कर विराट कोहली टेस्ट इतिहास में भारत के लिए चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. टेस्ट में कोहली के रन अब 8790 हो गए हैं और उन्होंने लक्ष्मण (8781 रन) को पीछे छोड़ा. विराट से आगे अब सिर्फ तीन भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (15921 रन), राहुल द्रविड़ (13265 रन) और सुनील गावस्कर (10122 रन) हैं.