दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

विराट कोहली सात बार कैलेंडर वर्ष में 2000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने - विराट कोहली

भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली के नाम एक और कीर्तिमान जुड़ गया है. विराट कोहली अकेले ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने 7 साल तक एक साल में 2000 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं. पढ़ें पूरी खबर.......

Etv Bharat
Etv Bharat

By IANS

Published : Dec 28, 2023, 10:35 PM IST

सेंचुरियन : अनुभवी भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली गुरुवार को सुपरस्पोर्ट पार्क में पहले टेस्ट के तीसरे दिन रिकॉर्ड सातवीं बार एक कैलेंडर वर्ष में दो हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए. इससे पहले विराट के नाम श्रीलंकाई दिग्गज कुमार संगकारा के साथ संयुक्त रूप से एक कैलेंडर वर्ष में सबसे अधिक (छह बार) दो हजार रन बनाने का रिकॉर्ड था.

विराट कोहली (इस टेस्ट से पहले 1934 रन) को 2023 में सभी प्रारूपों में दो हजार रन तक पहुंचने के लिए 66 रनों की आवश्यकता थी. पहली पारी में वह 38 रन पर आउट हो गये थे. दूसरी पारी में 28 रन बनाते ही यह अनोखा कीर्तिमान उनके नाम हो गया. कोहली दक्षिण अफ्रीका में भारत के लिए सभी प्रारूपों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए. वह सचिन तेंदुलकर के 1724 रन (छह शतकों सहित) से आगे निकल गये हैं.

दक्षिण अफ्रीका में सभी प्रारूपों में कोहली के नाम अब 29 मैचों में 1750 रन हैं, जिसमें पांच शतक शामिल हैं. भारत के पूर्व कप्तान एकदिवसीय मैचों में 74.83 की औसत से 898 रन बनाकर दक्षिण अफ्रीका में भारतीय बल्लेबाजी चार्ट में शीर्ष पर हैं.

विराट कोहली के टेस्ट मैचों में प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 111 मैचों की 188 पारियों में 8676 रन बनाए हैं. जिसमें 29 शतक और 29 अर्धशतक शामिल हैं. उन् टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 224 रन नाबाद है जो उन्होंने अफ्रीका के खिलाफ ही बनाया था.

यह भी पढ़ें : अफ्रीकी गेंदबाजों के सामने भारत का टॉप ऑर्डर फेल, रोहित रहे फ्लॉप

ABOUT THE AUTHOR

...view details