दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पढ़ें किस मैच को याद कर इमोशनल हुए कोहली, कहा- वैसी ऊर्जा पहले कभी महसूस नहीं हुई

विराट कोहली की टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 82 रन की पारी की मदद से टीम इंडिया आखिरी गेंद पर जीती थी. कोहली पाकिस्तान के खिलाफ उस मैच को याद करके भावुक हो गए.

Virat Kohli tweet  T20 World Cup 2022  Virat Kohli  विराट कोहली  विराट कोहली ट्वीट  टी20 विश्व कप 2022  T20 वर्ल्ड कप 2022
Virat Kohli

By

Published : Nov 26, 2022, 5:23 PM IST

Updated : Nov 26, 2022, 5:33 PM IST

नई दिल्ली : पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने टी20 विश्व कप 2022 (T20 World Cup 2022) टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ अपनी खुबसूरत पारी को याद किया. उन्होंने ट्विटर पर मेलबर्न में भारत बनाम पाकिस्तान मैच (India vs Pakistan) का फोटो शेयर किया और लिखा, 23 अक्टूबर 2022 मेरे दिल में हमेशा खास रहेगा. क्रिकेट मैच में ऐसी ऊर्जा पहले कभी महसूस नहीं हुई. क्या सुहानी शाम थी वो.

कोहली ने उस मैच में 53 गेंद पर नाबाद 82 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली थी. मैच के बाद कोहली ने कहा था, मुझे नहीं पता कि यह कैसे हुआ, इस एहसास को बयां करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं. लेकिन अब इतने दिनों बाद कोहली ने उस मैच को याद किया है. उस मैच में पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया संघर्ष कर रही थी. टीम का स्कोर एक समय 31/4 पर था, लेकिन फिर हार्दिक पांड्या ने कोहली के साथ काफी अहम साझेदारी की. रविचंद्रन अश्विन ने आखिरी गेंद पर विनिंग शॉट खेला था.

विराट ने अपनी पारी में छह चौके और चार छक्के लगाए और 154.72 के स्ट्राइक रेट से पाक गेंदबाजों को जमकर कूटा. कोहली ने 19वें ओवर की पांचवीं गेंद पर हारिस रऊफ को स्ट्रेट से छक्का लगाया. इसे ‘शॉट ऑफ द टूर्नामेंट’का नाम दिया गया. इस खास यादगार पारी के लिए विराट को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड मिला.

यह भी पढ़ें :IND vs NZ : भारत, दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड का हिसाब बराबर करने के लिए उतरेगा

पाकिस्तान के खिलाफ यादगार जीत के साथ भारत ने अपने विश्व कप अभियान की शानदार शुरुआत की और सुपर 12 स्टेज में केवल दक्षिण अफ्रीका से हार का सामना किया. सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने उसे 10 विकेट से हराया. कोहली के लिए टूर्नामेंट काफी शानदार रहा था. वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे.

Last Updated : Nov 26, 2022, 5:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details