दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

टेस्ट क्रिकेट में सातवीं बार एंडरसन का शिकार बने कोहली - Sports News in Hindi

भारतीय कप्तान विराट कोहली को यहां हेडिंग्ले में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन पहली पारी में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने आउट किया.

Virat Kohli  टेस्ट क्रिकेट  एंडरसन का शिकार बने कोहली  Sports News in Hindi  खेल समाचार
सातवीं बार एंडरसन का शिकार बने कोहली

By

Published : Aug 25, 2021, 5:18 PM IST

लीड्स:भारतीय कप्तान विराट कोहली को यहां हेडिंग्ले में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन पहली पारी में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने आउट किया. इसके साथ ही एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट में सातवीं बार भारतीय कप्तान का शिकार किया है.

कोहली और एंडरसन के बीच लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट के दौरान नोंक-झोंक हुई थी और इस मामले ने काफी तूल पकड़ा था. एंडरसन ने तीसरे टेस्ट की पहली पारी में कोहली को विकेट के पीछे जोस बटलर के हाथों कैच कराया और उनकी पारी महज सात रन पर रोक दी.

यह भी पढ़ें:PCB चैयरमैन पद पर बने रह सकते हैं एहसान मनी

इसके साथ ही एंडरसन कोहली को टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक सात बार आउट करने वाले गेंदबाज बन गए. कोहली को हालांकि, टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन ने भी सात बार आउट किया है. इन दो गेंदबाजों के अलावा कोहली टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड, मोइन अली, बेन स्टोक्स और ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस के हाथों पांच-पांच बार आउट हो चुके हैं.

यह भी पढ़ें:MS धोनी को झटका! 100 करोड़ रुपए का दावा ठोकने वाला मुकदमा स्थगित, मामला जान लीजिए...

भारत ने तीसरे टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. लेकिन उसकी शुरूआत काफी निराशाजनक रही है और उसने अपने तीन विकेट 21 रन पर गंवा दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details