नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली 3 वनडे मैचों की सीरीज के शुरुआती 2 मैचों से बाहर हैं. कोहली 27 सितंबर को होने वाले तीसरे वनडे मैच में वापसी करेंगे. इसके बाद कोहली का जलवा सीधे आईसीसी मेंन्स वनडे वर्ल्ड कप 2023 में फैंस को देखने के लिए मिलेगा. विराट कोहली टीम अहम खिलाड़ियों में से एक हैं. उन्होंने 2011 वर्ल्ड कप समेत अब तक कुल 3 वनडे वर्ल्ड कप खेल लिए हैं. अब साल 2023 में होने वाला वर्ल्ड कप उनके करियर का चौथा वनडे वर्ल्ड कप होगा. कोहली जहां एक ओर अहम मौकों पर रन बनाकर टीम को जीत दिलाते हैं तो वहीं, दूसरी ओर उनका औसत भी बेहतरीन रहता है. तो हम आपको आज कोहली के बड़े टूर्नामेंट्स के बैटिंग औसत के बारे में बताने वाले हैं.
कोहली का वर्ल्ड कप में विराट प्रदर्शन
विराट कोहली का 2011 वनडे वर्ल्ड कप पहला वर्ल्ड कप था, जहां उन्होंने 9 पारियों में 35.3 की बेहतरीन औसत के साथ 282 रन बनाए. इसके बाद विराट ने 2011 से लेकर 2019 वर्ल्ड कप तक 26 पारियां खेली हैं. इस दौरान विराट कोहली के बल्ले से 1030 रन निकले हैं. विराट का वर्ल्ड कप में उच्चतम स्कोर 103 रन है. अब एक बार फिर विराट भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में अपने बल्ले से रनों का अंबार लगाने को बेताब होंगे.