नई दिल्ली:भारतीय टीम ने वनडे वर्ल्ड कप से पहले फॉर्म में आ गई है. पूर्व कप्तान विराट कोहली भी अपने पुराने अंदाज में लौट आए हैं. श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में उन्होंने दूसरा शतक लगाया. वहीं, टीम इंडिया ने दूसरी बार 400 रनों के आसपास का स्कोर बनाया. इतना ही नहीं श्रीलंका को वर्ल्ड रिकॉर्ड 317 रनों से हरा दिया. यह वनडे इतिहास में रनों के अंतर से सबसे बड़ी जीत है. किंग कोहली ने 110 गेंदों का सामना किया, जबकि 8 छक्के और 13 चौके उड़ाते हुए नाबाद 166 रनों की शानदार पारी खेली. इस टूर्नामेंट में विराट कोहली ने दिग्गजों को पछाड़कर कई रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किए हैं. कोहली जिस बैट से बल्लेबाजी करते हैं उसकी चर्चा भी शुरू हो गई है. क्या आप जानते है कि विराट के बल्ले की कीमत कितनी है.
महानतम बल्लेबाजों में है शामिल
विराट कोहली जब अपने बल्ले से ताबड़तोड़ पारी खेलकर पवेलियन लौटे होंगे तो श्रीलंका टीम के बल्लेबाज जरूर चेक करना चाहेंगे कि आखिर उनका बल्ला किस लकड़ी का बना हुआ है. इस तरह की चर्चा इससे पहले महान खिलाड़ी डॉन ब्रैडमैन, विवियन रिचर्ड्स और सचिन तेंदुलकर के लिए की जाती थीं. लेकिन, किंग कोहली ने भी अब जो रफ्तार पकड़ी है उसकी वजह से उनके बल्ले की चर्चा भी होने लगी है. इससे पहले कोहली के फॉर्म में थोड़ी रुकावट जरूर देखने को मिली, लेकिन अब कोहली सही फॉर्म में आ गए हैं.